किरायेदार का पुलिस सत्यापन न कराना पड़ा भारी, जम्मू पीर मिट्ठा में मकान मालिक पर मामला दर्ज
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/FIR-Jammu-Kashmir-1769090934499.webpजम्मू पुलिस ने सुरक्षा में लापरवाही बर्दाश्त न करने की चेतावनी दी है।
जागरण संवाददाता, जम्मू। गणतंत्र दिवस के मद्देनजर जम्मू पुलिस पूरी तरह हाई अलर्ट पर है। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार मकान मालिकों से अपने किरायेदारों का समय पर पुलिस सत्यापन कराने की अपील कर रही है, ताकि कोई भी आतंकी या उसका सहायक शहर में पनाह न ले सके। इसके बावजूद कुछ लोग लापरवाही बरत रहे हैं, जो सार्वजनिक सुरक्षा के लिए खतरा बन सकती है।
ऐसा ही एक मामला जम्मू पीर मिट्ठा इलाके में सामने आया है। पुलिस पोस्ट गुज्जर नगर, जम्मू को एक विश्वसनीय स्रोत से सूचना मिली कि गुज्जर नगर निवासी शमशीर अली पुत्र अब्दुल मजीद ने अपने घर में पिछले कुछ महीनों से किरायेदार रखे हुए हैं, लेकिन अब तक उनका पुलिस सत्यापन नहीं कराया है।
जिसके बाद पुलिस ने मौके पर जा कर जांच की तो आरोप सही पाए गए। इस संबंध में जम्मू पीर मिट्ठा, पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने साफ किया है कि सुरक्षा से जुड़े मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
आपको बता दें कि जिला मजिस्ट्रेट जम्मू द्वारा पहले ही आदेश जारी किया गया है कि जिले के सभी मकान मालिकों को अपने किरायेदारों का सत्यापन संबंधित पुलिस थाना या पुलिस पोस्ट में अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिए गए थे। इसके बावजूद आदेश की अवहेलना करने पर पुलिस ने शमशीर अली के खिलाफ कार्रवाई की।
Pages:
[1]