cy520520 Publish time 2 hour(s) ago

बिहार पर्यटन नीति: होटल और पार्क विकास पर 30% अनुदान, उद्यमियों को प्रोत्साहन

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/Bihar-Hotel-Park-1769091131274.webp

बिहार पर्यटन नीति: होटल और पार्क विकास पर 30% अनुदान, उद्यमियों को प्रोत्साहन (AI Generated Image)



राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार के हर जिले में स्टार रेटिंग वाले होटल, एम्युजमेंट पार्क और पर्यटकों के लिए मार्गीय सुविधाएं विकसित करने पर पर्यटन नीति के अंतर्गत 30 प्रतिशत तक वित्तीय मदद दी जा रही है। राज्य के उद्यमी इसका लाभ उठाएं।

यह बातें पर्यटन सचिव निलेश रामचंद्र देवरे ने पर्यटन नीति के तहत उद्यमियों के साथ मुख्य सचिवालय स्थित विभागीय कार्यालय में हुई महत्वपूर्ण बैठक में कही।

पर्यटन सचिव ने इस आनलाइन बैठक में राज्य के विभिन्न हिस्सों से जुड़े 21 उद्यमियों के साथ एक-एक करके बात की और उनकी परियोजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने प्रथम चरण की स्वीकृति प्राप्त कर चुके उद्यमियों को दूसरे चरण की वित्तीय स्वीकृति के लिए आवेदन करने का अनुरोध किया।

उन्होंने कहा कि यदि किसी भी उद्यमी को बैंकों द्वारा लोन निर्गत करने में देरी की जा रही है तो वे हमें जानकारी दें, पर्यटन विभाग बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक कर लोन निर्गत करने में मदद करेगा।

पर्यटन सचिव ने बताया कि विभाग का लक्ष्य है कि हर जिले में पर्यटकीय सुविधाओं का निर्माण हो ताकि पर्यटकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े। इसके लिए आप सभी उद्यमी पर्यटन नीति के तहत निवेश करने के लिए अपने इष्ट-मित्रों को प्रेरित करें।

उन्होंने सभी उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपसब जितना आतिथ्य भाव से काम करेंगे, उससे न केवल आपके व्यवसाय में वृद्धि होगी बल्कि पर्यटकों के लिए राज्य और भी बेहतर पसंद बनेगा।
Pages: [1]
View full version: बिहार पर्यटन नीति: होटल और पार्क विकास पर 30% अनुदान, उद्यमियों को प्रोत्साहन

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com