LHC0088 Publish time 2 hour(s) ago

संदिग्ध आतंकी साजिद से जुड़े उजैद कुरैशी का पूरा परिवार घर पर ताला डालकर फरार, जम्मू-कश्मीर से जुड़ा है मामला

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/lock-mrt-R-1769090603947.webp

प्रतीकात्मक फोटो



जागरण संवाददाता, मेरठ। आतंकी हैंडलर से जुड़े संदिग्ध आतंकी साजिद से मोहम्मद उजैद कुरैशी उर्फ उबैद का कनेक्शन सामने आने के बाद पूरा परिवार घर से भाग गया। उसके घर पर ताला लटका हुआ है।

गुरुवार को दिनभर कोतवाली पुलिस का घर पर पहरा रहा। साथ ही मीडिया का जमावड़ा भी लगा रहा। आसपास के लोगों का कहना था कि उजैद के पिता साजिद कुरैशी का टीपीनगर में आढ़त का काम है। उजैद भी पिता के साथ ही आढ़त पर काम करता है। साथ ही वाट्सएप ग्रुप के तहत संदिग्ध आतंकी साजिद से जुड़ा हुआ था।

27 नवंबर 2025 को जम्मू के बाहु फोर्ट थाने की पुलिस ने रियासी के जेडी पंदाल निवासी 19 वर्षीय मोहम्मद साजिद को गिरफ्तार किया था। साजिद के पिता असलम सीआरपीएफ में हैं और दिल्ली में तैनात हैं। असलम का परिवार तीन वर्ष पहले जम्मू के बठिंडी में आकर रहने लगा था।

यह भी पढ़ें- जम्मू में पकड़े संदिग्ध आतंकी साजिद से जुड़े हैं मेरठ के उजैद के तार, उसके घर पहुंची जम्मू-कश्मीर पुलिस

साजिद युवाओं को कट्टरपंथ से जोड़ने में जुटा था। बाहु फोर्ट थाने में उसके खिलाफ आतंकी गतिविधियों से जुड़ा होने का मुकदमा दर्ज किया। जम्मू कश्मीर पुलिस ने साजिद से पूछताछ की। जांच में आया कि साजिद पाकिस्तान में आतंकी हैंडलर के संपर्क में था। बठिंडी में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। साजिद के वाट्सएपव ग्रुप से बनियापाड़ा निवासी उजैद कुरैशी भी जुड़ा हुआ है।

उजैद कुरैशी ने मेरठ की कुछ सूचनाएं भी ग्रुप पर शेयर की है। साजिद के संपर्क में उजैद कैसे आया। उसकी जानकारी जुटाने के लिए जम्मू के बाहू कोर्ट थाने की पुलिस मेरठ आई थी। पुलिस ने उजैद के दो भाईयों को उठाकर पूछताछ कर छोड़ दिया। उजैद से पूछताछ कर जम्मू कश्मीर पुलिस जानना चाहती है कि उसका साजिद से क्या कनेक्शन है।

उससे पहले ही उजैद और उसका पूरा परिवार घर पर ताला डालकर मेरठ से फरार हो गया। पुलिस ने उजैद के बंद मकान पर नोटिस भी चस्पा कर दिया है। ताकि वह अपने बयान दर्ज कराकर अपनी सफाई पेश करें। इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने बताया कि जम्मू कश्मीर पुलिस उजैद के रिश्तेदार और परिवार के अन्य ठिकानों की जानकारी जुटाकर आगे की कार्रवाई करेगी।
उजैद और परिवार के बैंक खातों की हो रही जांच

उजैद और उसके परिवार के सदस्यों के बैंक खातों की जांच जम्मू कश्मीर की पुलिस कर रही है। देखा जा रहा है कि जम्मू कश्मीर से किसी के खाते से उजैद को कोई रकम तो नहीं भेजी गई है। इस पर जम्मू कश्मीर के साथ एटीएस और सेना की इंटेलीजेंस भी काम कर रही है। ताकि उजैद के बारे में पूरी जानकारी जुटाई जा सकें। उजैद किन वाट्सएप ग्रुप से जुड़ा हुआ है। सभी ग्रुप की एडवांस में जांच की जा रही है।
Pages: [1]
View full version: संदिग्ध आतंकी साजिद से जुड़े उजैद कुरैशी का पूरा परिवार घर पर ताला डालकर फरार, जम्मू-कश्मीर से जुड़ा है मामला

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com