Chikheang Publish time 2 hour(s) ago

27 जनवरी को हड़ताल पर रहेंगे 8 लाख बैंक कर्मचारी, पांच दिवसीय कार्य सप्ताह की मांग

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/Bank-Strike-1769091400494.webp

27 जनवरी को हड़ताल पर रहेंगे 8 लाख बैंक कर्मचारी, पांच दिवसीय कार्य सप्ताह की मांग



जागरण संवाददाता, पटना। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के आह्वान पर 27 जनवरी को देशभर में अखिल भारतीय बैंक हड़ताल होगी। इस हड़ताल में सार्वजनिक, निजी, विदेशी, क्षेत्रीय ग्रामीण एवं सहकारी बैंकों में कार्यरत लगभग आठ लाख बैंक कर्मचारी और अधिकारी भाग लेंगे। हड़ताल को लेकर बैंक कर्मियों ने रैली निकाल कर अपनी एकजुटता प्रदर्शित की।

ऑल इंडिया बैंक कंफडेरेशन के सचिव अमरेश विक्रमादित्य ने बताया कि हड़ताल को लेकर गुरुवार को श्रमायुक्त के समक्ष इंडियन बैंक एसोसिएशन व बैंक एसोसिएशन की बैठक थी, लेकिन इसमें सार्थक पहल नहीं होने पर वार्ता विफल रही।

उन्होंने कहा कि यूएफबीयू की प्रमुख मांग बैंकिंग उद्योग में पांच दिवसीय कार्य सप्ताह लागू करने की है। यूनियनों का कहना है कि दूसरे और चौथे शनिवार पहले से ही अवकाश हैं, ऐसे में शेष सभी शनिवारों को भी अवकाश घोषित किया जाना चाहिए।

यह मांग 7 दिसंबर 2023 को आईबीए और यूएफबीयू के बीच हुए समझौता ज्ञापन तथा 8 मार्च 2024 के सेटलमेंट-ज्वाइंट नोट के अनुरूप है, इसमें इस संबंध में सिफारिश की गई थी।

यूनियनों के अनुसार, वर्ष 2015 के 10वें द्विपक्षीय समझौते में यह आश्वासन दिया गया था कि भविष्य में सभी शनिवारों को अवकाश घोषित करने पर विचार किया जाएगा। इसके बाद 2022 और 2023 में सरकार, भारतीय बैंक संघ और यूएफबीयू के बीच हुई चर्चाओं में यह सहमति बनी कि सोमवार से शुक्रवार तक प्रतिदिन कार्य समय में 40 मिनट की वृद्धि कर शेष सभी शनिवारों को अवकाश घोषित किया जाएगा।

यह प्रस्ताव सरकार को भेजा गया, लेकिन पिछले दो वर्षों से स्वीकृति लंबित है। सरकारी स्वीकृति नहीं मिलने के कारण यूएफबीयू ने 24 और 25 मार्च 2025 को दो दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया था, जिसे सरकार के आश्वासन पर स्थगित कर दिया गया था। यूनियनों का कहना है कि इसके बावजूद अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया, जिससे कर्मचारियों में गहरी नाराजगी है।
Pages: [1]
View full version: 27 जनवरी को हड़ताल पर रहेंगे 8 लाख बैंक कर्मचारी, पांच दिवसीय कार्य सप्ताह की मांग

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com