Chikheang Publish time 2 hour(s) ago

उदयपुर से कैंचीधाम तक साइकिल यात्रा रवाना, 1050 किमी का सफर तय करेंगे साइकिल यात्री

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/Udaipur-cyclists-1769091475933.webp

उदयपुर से कैंची धाम, नैनीताल के लिए साइकिल यात्रा शुरू।



जागरण संवाददाता, उदयपुर। समाज सेवा, मानवता और आपसी प्रेम का संदेश लेकर उदयपुर से चार साइकिल यात्री कैंची धाम नैनीताल के लिए रवाना हुए।

1050 किलोमीटर की यह साइकिल यात्रा 26 जनवरी तक पूरी की जाएगी, जिसका उद्देश्य “लव ऑल–फीड ऑल–सर्व ऑल” के विचार को जन-जन तक पहुंचाना है।
उदयपुर से कैंची धाम के लिए साइकिल यात्रा शुरू

उदयपुर शहर से कैंची धाम नैनीताल के लिए गुरुवार सुबह चार साइकिल यात्री रवाना हुए। साइकिलिस्ट रचित सिंघवी ने बताया कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य समाज सेवा और मानवता की भावना को मजबूत करना है। यात्रा के माध्यम से सभी से प्रेम करने, जरूरतमंदों को भोजन कराने और सेवाभाव अपनाने का संदेश दिया जाएगा।

इस अभियान में रचित सिंघवी (साइकिलिस्ट एवं रनर), ऋषभ जैन (आयरन मैन), शुभम कोठारी (साइकिलिस्ट एवं रनर) और जितेंद्र पटेल (आयरनमैन) शामिल हैं।

सभी साइकिल यात्री सुबह 5:30 बजे सरदारपुरा स्थित हनुमान मंदिर से रवाना हुए। यह दल 26 जनवरी 2026 तक कैंची धाम (नैनीताल) पहुंचकर 1050 किलोमीटर की चुनौतीपूर्ण साइकिल यात्रा पूर्ण करेगा।
Pages: [1]
View full version: उदयपुर से कैंचीधाम तक साइकिल यात्रा रवाना, 1050 किमी का सफर तय करेंगे साइकिल यात्री

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com