Katihar : चाय दुकान के अंदर कमरे में लगी थी चौकी, महिला का बेतरतीब ढंग से फेंका मिला कपड़ा, वायरल वीडयो ने खोला राज
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/Katihar-Prostitution-racket-operating-in-a-tea-shop-video-goes-viral-1769091499902.webpकटिहार में चार दुकान में की गई तोड़फोड़।
संवाद सहयोगी, कटिहार। कटिहार के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भट्टा टोला चौक पर गुरुवार को कुछ देर के लिए रण क्षेत्र की स्थिति बन गई। कुछ युवकों ने देह व्यापार का आरोप लगाते हुए एक चाय की दुकान में तोड़फोड़ की। साथ ही चाय दुकान के अंदर बने कमरे, लगी चौकी तथा उस पर महिला के वस्त्र फेंके होने का वीडियो भी बना वायरल कर दिया। दैनिक जागरण वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
ग्रामीणों ने चाय दुकान की आड़ में देह व्यापार का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल किया और एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि मुफस्सिल थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने देह व्यापार की बात को अफवाह करार देते एक व्यक्ति को ग्रामीणों द्वारा पकड़कर पुलिस के हवाले करने की बात कही।
बताया कि इस युवक से पूछताछ की जा रही है। अब यह अफवाह है या सच्चाई, यह तो गहन जांच के बाद ही सामने आ सकेगा, लेकिन इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश बना हुआ है। स्थानीय दीपक पासवान ने बताया कि चाय दुकान की आढ़ में यहां पर सैक्स रैकेट चल रहा था। एक माह पहले यहां पुलिस रेड भी पड़ा था। ये लोग जेल भी गई थी। इस धंधे में महिला शामिल है।
हमलोग चाहते है कि पुलिस प्रशासन इस तरह की धंधा को रोके। दशरथ राय ने बताया कि गुरुवार को चाय दुकान में ग्रामीणों ने एक युवक को नग्न अवस्था में पकड़ा। जिसे पुलिस के हवाले किया गया। महिला चाय दुकान के अंदर रूम बनाकर रखी है। यहां गलत काम करवाती है। ये सिलसिला लगभग पांच साल से चल रहा है। आंगनबाड़ी सेविका ने बताया कि पुलिस की वाहन आने पर दो महिला उनके घर में आकर छिप गई थी। हो हल्ला करने पर दोनों महिला उनके घर भागी थी। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
Pages:
[1]