deltin33 Publish time 2 hour(s) ago

उन्नाव में ऑटो ने मारी बाइक को टक्कर, पिता की मौके पर मौत; इलाज के दौरान गई 3 साले के बेटे की जान

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/download-1769091421738.webp



जागरण संवाददाता, उन्नाव। बेहटा मुजावर क्षेत्र में गुरुवार शाम तेज रफ्तार सीएनजी आटो ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसका तीन वर्षीय पुत्र की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं आटो में सवार तीन लोगों की हालत भी चिंताजनक बनी हुई है।

लखनऊ जिले के रहीमाबाद क्षेत्र के फतेहपुर मवई निवासी 30 वर्षीय पवन पुत्र सियाराम बांगरमऊ क्षेत्र के गांव खंभौली स्थित ससुराल आया था। पत्नी के ससुराल जाने की तैयारी के दौरान पवन अपने तीन वर्षीय पुत्र यश को लेकर टहलने निकला था। शाम पांच बजे बांगरमऊ-संडीला मार्ग पर गोशाकुतुब नहर पुल के पास तेज रफ्तार सीएनजी आटो ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी।

सड़क पर जा गिरे बाइक सवार और उनका बेटा

टक्कर के बाद बाइक सवार और उसका बेटा सड़क पर जा गिरा, जबकि आटो अनियंत्रित होकर पलट गया। पुलिस ने घायलों को बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, वहां चिकित्सक ने पवन को मृत घोषित कर दिया। वहीं उसके तीन वर्षीय पुत्र यश की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां उपचार के दौरान यश की भी मौत हो गई।

दुर्घटना में आटो सवार उमाशंकर निवासी जल्लापुर संडीला हरदोई, आसमा निवासी कुंडा प्रतापगढ़ और रईयान निवासी बांगरमऊ को भी गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए था।

आटो की रफ्तार 50 किमी व बाइक की 40 किमी प्रतिघंटा थी। आटो में महिला, पुरुष व बच्चों सहित करीब आठ लोग सवार थे। अधिकांश को मामूली चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद आटो चालक स्वयं घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचा, लेकिन बाइक सवार की मौत की जानकारी मिलते ही वाहन सहित फरार हो गया। बेहटा मुजावर पुलिस ने आटो चालक की तलाश कर रही है।
Pages: [1]
View full version: उन्नाव में ऑटो ने मारी बाइक को टक्कर, पिता की मौके पर मौत; इलाज के दौरान गई 3 साले के बेटे की जान

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com