Ara News: ट्रेन से गिरकर वित्त विभाग के ऑडिटर की पत्नी की मौत, आरा स्टेशन पर हुआ हादसा
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/Ara-News-1769095360266_m.webpजागरण संवाददाता, आरा। दानापुर-डीडीयू रेलखंड स्थित आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर गुरुवार को ट्रेन से गिरकर वित्त विभाग में कार्यरत एक ऑडिटर की पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद रेल पुलिस ने रेलवे ट्रैक से शव बरामद किया।
मृतका की पहचान 35 वर्षीय सुभद्रा कुमारी के रूप में हुई है। वह रोहतास जिले के सासाराम थाना क्षेत्र अंतर्गत बालदेवनगर, न्यू डिलिया निवासी प्रमोद कुमार पासवान की पत्नी थीं। उनके पति गया जी स्थित वित्त विभाग में ऑडिटर के पद पर कार्यरत हैं।
बताया गया कि सुभद्रा कुमारी वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा से इकोनामिक्स विषय में पीएचडी कर रही थीं और प्रथम वर्ष की छात्रा थीं। गुरुवार की सुबह वह सासाराम से पीएचडी की पढ़ाई के लिए यूनिवर्सिटी आई थीं।
इधर, मृतका के रिश्ते के भाई दीपक कुमार ने बताया कि गुरुवार की दोपहर पढ़ाई के बाद वह घर लौटने के लिए आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या तीन से सासाराम पैसेंजर ट्रेन पर चढ़ रही थीं कि उसी दौरान असंतुलित होकर वह ट्रेन से गिर गईं, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
हादसे के बाद बोगी में मौजूद यात्रियों ने घटना की सूचना स्वजन को दी।सूचना पर स्वजन आरा स्टेशन पहुंचे। जिसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। मृतका के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।
Pages:
[1]