Unique love marriage in Banka : कुमकुम जब 14 वर्षों की थी उस समय से करता था प्रेम, अब 18 की हो गई फिर मैं क्यों करता इंतजार, कर ली शादी
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/A-unique-case-of-love-marriage-in-Banka-1769095280869_m.webpA unique case of love marriage in Banka: धर्मवीर कुमार और कुमकुम ने किया शादी।
संवाद सहयोगी, शंभुगंज (बांका)। A unique case of love marriage in Banka: गुरुवार को बाजार उस समय चर्चा का केंद्र बन गया, जब एक प्रेमी युगल ने सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में शादी रचा ली। शादी के बाद स्वजनों के आक्रोश से बचने के लिए दोनों सीधे थाना पहुंच गए। प्रेमी युगल को इस तरह थाने में पहुंचते देख पुलिस भी कुछ देर के लिए दंग रह गई। पुलिस के समक्ष दोनों ने बताया कि वे पिछले चार वर्षों से एक-दूसरे से प्रेम करते हैं और बिना किसी भय, दबाव या प्रलोभन के मंदिर में विवाह किया है।
इंटरनेट मीडिया से हुआ था प्यार
जानकारी के अनुसार करसोप निवासी बिरेंद्र सिंह के पुत्र धर्मवीर कुमार और रायपुरा निवासी राघव की पुत्री कुमकुम के बीच इंटरनेट मीडिया के माध्यम से बातचीत शुरू हुई थी। धीरे-धीरे यह दोस्ती प्रेम में बदल गई और दोनों ने एक साथ जीने-मरने की कसम खा ली।
स्वजन ने किया शादी का विरोध
जब इस प्रेम-प्रसंग की जानकारी स्वजनों को हुई तो उन्होंने शादी का विरोध शुरू कर दिया। उस समय कुमकुम नाबालिग थी, इसलिए वह बालिग होने का इंतजार करने लगी। करीब एक माह पूर्व 18 वर्ष की होने के बाद दोनों ने योजना बनाई। परीक्षा फार्म भरने का बहाना बनाकर कुमकुम शैक्षणिक प्रमाण पत्र लेकर घर से निकली और बाजार में पहले से मौजूद धर्मवीर के साथ सोमेश्वरनाथ मंदिर में शिव-पार्वती को साक्षी मान विवाह कर लिया।
[*]चार वर्षों से चल रहा था कुमकुम व धर्मवीर के बीच प्रेम-प्रसंग
[*]बालिग होते ही शिव-पार्वती को साक्षी मान लिए सात फेरे
थानाध्यक्ष ने सभी को समझाया
थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि विवाह के बाद प्रेमी युगल थाना पहुंचा था। दोनों को समझा-बुझाकर स्वजनों के पास वापस भेज दिया गया। हालांकि पुलिस की नजर दोनों और दोनों के स्वजनों पर है। पुलिस ने दोनों के स्वजन को भीहिदायत दी है कि कोई अनहोनी नहीं होनी चाहिए। पुलिस ने प्रेमी व प्रेमिका को समझाया। साथ ही यह भी कहा कि अभिभावक व माता-पिता अपने बच्चों के लिए कभी गलत नहीं करते।
Pages:
[1]