cy520520 Publish time 1 hour(s) ago

Gold Silver Price Fall: सोना-चांदी की रिकॉर्ड रैली थमी, 9 दिन की तेजी पर क्यों लगा ब्रेक; खरीदारी का सही मौका या खतरा?

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/Gold-News-1769096181396_m.webp

Gold Silver Price Fall: सोना-चांदी की रिकॉर्ड रैली थमी, 9 दिन की तेजी पर ब्रेक; खरीदारी का सही मौका या खतरा?



Gold Silver Price Today: राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को सोने और चांदी की रिकॉर्ड तेजी थम गई। कमजोर वैश्विक संकेतों, सुरक्षित निवेश की मांग में कमी और मुनाफावसूली के दबाव के चलते दोनों कीमती धातुओं के दाम अपने ऊपरी स्तर से नीचे आ गए। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 2,500 रुपए (gold price fall) यानी 1.56 प्रतिशत गिरकर 1,57,200 रुपए (gold price today) प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) पर आ गया। इससे पहले सत्र में सोना 1,59,700 रुपए (gold rate today) प्रति 10 ग्राम के अब तक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था।
चांदी में 9 दिन की रफ्तार पर लगा ब्रेक

चांदी में भी लगातार नौ दिनों से जारी रिकॉर्ड तेजी पर विराम लग गया। गुरुवार को चांदी 14,300 रुपए यानी 4.3 प्रतिशत की बड़ी गिरावट (silver price crash) के साथ 3,20,000 रुपए प्रति किलोग्राम (silver price today) (सभी करों सहित) पर बंद हुई। पिछले सत्र में चांदी 11,300 रुपए उछलकर 3,34,300 रुपए (silver rate today) प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई थी।

यह भी पढ़ें- \“जल्द मुनाफे की होड़\“, Silver ETF में 20% और Gold ETF में 10% गिरावट से हाहाकार, एक्सपर्ट बोले- FOMO ने गिराई कीमत
सोना-चांदी में आखिर क्यों बना दबाव?

बाजार जानकारों के मुताबिक, रिकॉर्ड ऊंचाई के बाद निवेशकों ने मुनाफा निकालना शुरू किया, जिससे सोना-चांदी पर दबाव बना। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी का कहना है कि सुरक्षित निवेश की मांग घटने और मुनाफावसूली के कारण दोनों धातुएं अपने उच्चतम स्तर से नीचे आईं।

उन्होंने बताया कि डोनल्ड ट्रंप (Donald Trump) द्वारा कुछ यूरोपीय देशों पर शुल्क लगाने की धमकी वापस लेने और ग्रीनलैंड को लेकर संभावित समझौते के ढांचे की बात करने से बाजार धारणा बेहतर हुई। इससे जोखिम लेने की प्रवृत्ति बढ़ी और निवेशकों ने सुरक्षित परिसंपत्तियों में अपने लंबे दांव घटाए।

एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध उपाध्यक्ष जतिन त्रिवेदी के अनुसार, भू-राजनीतिक जोखिमों में नरमी आने से घरेलू बाजारों में हल्की मुनाफावसूली दिखी। इसके अलावा, ट्रंप की भारत के साथ अच्छे व्यापार समझौते को लेकर की गई टिप्पणी से भी सोना-चांदी की कीमतों पर दबाव बना।
Budget 2026 से बढ़ सकती हैं कीमतें

मिराए एसेट शेयरखान के शोध विश्लेषक प्रवीण सिंह का कहना है कि विश्व आर्थिक मंच में ग्रीनलैंड को लेकर बलपूर्वक अधिग्रहण से इनकार के बाद सोने पर दबाव बढ़ा है। हालांकि, भू-राजनीतिक चिंताएं पूरी तरह खत्म नहीं हुई हैं, जिससे आगे चलकर सोने को सहारा मिल सकता है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि आगामी बजट में आयात शुल्क बढ़ने की आशंका घरेलू बाजार में सोने की कीमतों को समर्थन दे सकती है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी 0.27 प्रतिशत बढ़कर 93.36 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी, जबकि इससे पहले यह 95.89 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच चुकी थी।
Pages: [1]
View full version: Gold Silver Price Fall: सोना-चांदी की रिकॉर्ड रैली थमी, 9 दिन की तेजी पर क्यों लगा ब्रेक; खरीदारी का सही मौका या खतरा?

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com