ग्वालियर में ओवरलोड डंपर ने रौंद डाला परिवार, बेटी का सिर गायब, मां-बाप की भी दर्दनाक मौत...बेटी को परीक्षा दिलाने ले जा रहे थे
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/gwl-accident-2156326-1769096384021_m.webpसड़क हादसे में खत्म हो गया पूरा परिवार।
डिजिटल डेस्क, ग्वालियर। बिजौली के रतवाई रोड पर गुरुवार दोपहर करीब एक बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। गिट्टी के ओवरलोड डंपर ने पूरे परिवार को ही रौंद डाला। माता-पिता और बेटी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। डंपर पुलिस ने जब्त कर लिया है। इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा भी किया। मृतक मूल रूप से उत्तरप्रदेश के जालौन के रहने वाले थे।
उत्तरप्रदेश के जालौन स्थित करोती की रहने वाली 21 वर्षीय अर्पिता पुत्री चंद्रपाल जाटव ग्वालियर में रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थी। वह यहां होस्टल में रहती थी। गुरुवार को उसकी परीक्षा थी। बिजौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत चितौरा स्थित बीवीएम कॉलेज में उसे परीक्षा देने के लिए जाना था। उसके 45 वर्षीय पिता चंद्रपाल और मां राजश्री (38) भी परीक्षा दिलाने के लिए आए थे।
यह भी पढ़ें- ई-चालान की अनदेखी पड़ी भारी : ग्वालियर में 418 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित
यह लोग बाइक से परीक्षा केंद्र के लिए जा रहे थे। जैसे ही रतवाई रोड पर पहुंचे तो परीक्षा केंद्र से थोड़ा आगे आ गए। परीक्षा केंद्र यहां से पीछे था। जब राहगीर से रास्ता पूछा तो बाइक घुमाई। इसी दौरान सामने से गिट्टी से भरा डंपर यूपी80 एचसी 0602 आ गया। डंपर चालक ने टक्कर मारी और तीनों को रौंदता हुआ निकल गया। ग्रामीण मदद के लिए दौड़े। पुलिस को भी ग्रामीणों ने ही सूचना दी। पुलिस ने डंपर चालक पर एफआईआर दर्ज कर ली है।
सड़क पर पड़े थे मांस के लोथड़े
यह हादसा दिल दहला देने वाला था। डंपर तेज रफ्तार में था। डंपर ओवरलोड भी था। डंपर तीनों को कुचलता हुआ चला गया। अर्पिता का तो सिर ही गायब हो गया था। उसके सिर के मांस के लोथड़े सड़क पर फैले हुए थे। पिता-बेटी की लाश आसपास पड़ी थी।
डंपर चालक ने पहले तो टक्कर मारी। इसके बाद तीनों बाइक सहित डंपर के नीचे आ गए। यह सड़क पर घिसटते हुए जा रहे थे। डंपर रौंदता हुआ आगे बढ़ गया।
Pages:
[1]