उधार के रुपये मांगे तो घर में घुसकर किया जानलेवा हमला, पुलिस ने शांतिभंग की कार्रवाई
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/Daroga-UP-1769097845821_m.webpसंवाद सूत्र, सैफनी (रामपुर)। थाना क्षेत्र के ग्राम सराय इमाम में रुपये मांगना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। गांव निवासी बासु कुमार शर्मा ने थाने में तहरीर देकर बाबू यादव और उसके स्वजन पर रुपये हड़पने व जान से मारने की नीयत से घर में घुसकर हमला करने का आरोप लगाया है।
पीड़ित के अनुसार करीब तीन साल पहले बाबू यादव ने उसके दादा से अपने बेटे की शादी के लिए चार लाख रुपये उधार लिए थे, जिसे जल्द लौटाने का वादा किया गया था। लेकिन, आज तक रुपये वापस नहीं किए गए। बार-बार तगादा करने पर उसे टाल दिया जाता रहा।
आरोप है कि बुधवार को रुपये मांगने पर बाबू यादव अपने बेटे और स्वजन के साथ लाठी-डंडे व अवैध हथियार लेकर उसके घर में घुस आया। गाली-गलौज करते हुए आरोपितों ने उसे बेरहमी से पीटा और जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित का कहना है कि इसी दौरान चाकू से उसकी चोटी काट दी गई, जिससे उसकी धार्मिक भावना को गहरी ठेस पहुंची है। पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि मारपीट के बाद उसे थाने जाने से रोका गया और दुबारा हमला करने की धमकी दी गई।
किसी तरह जान बचाकर वह थाने पहुंचा और तहरीर दी। थाना अध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि यह पैसों के लेन-देन से जुड़ा विवाद है। आरोपी पक्ष के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई है। चोटी काटने की पुष्टि अभी जांच में नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही।
Pages:
[1]