गर्मी से पहले बड़ा तोहफा! यूपी के इस जिले में 10 करोड़ की लागत से बनेंगे नए बिजली घर, 50 गांवों को कटौती से आजादी
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/10_10_2024-electricity_4_23813342-1769098139050_m.webpसंवाद सहयोगी, रामपुर। बिजली कटौती और ओवरलोड़िग से से परेशान उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। स्वार क्षेत्र के आर्सल पार्सल गांव और बिलासपुर में 33केवीए के बिजलीघर बनाए जाएंगे। दोनों बिजलीघरों के निर्माण पर करीब 10 करोड़ रूपये की लागत आएगी।
वहीं, जिले मेें छह बिजलीघरों की क्षमता वृद्धि होगी। जिससे जिलेभर के बिजली उपभोक्ताओं को राहत मिलने की उम्मीद जगी है।
जिलेभर में कई बिजलीघर ओवरलोड की समस्या से जूझ रहे हैं। लोड अधिक होने के कारण आए दिन तार टूटने और बिजलीघरों में फाल्ट की समस्याएं आती रहती हैं। नए वर्ष में जिले की बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए शासन प्रयासरत है।
शासन ने ओवरलोड़ बिजलीघरों की सूचना और साथ में नए बिजलीघरों के बनाने और अन्य ओवरलोड बिजलीघरों की क्षमता वृद्धि के लिए प्रस्ताव मांगा था।शासन द्वारा मांगे गए प्रस्ताव पर बिजली अफसरों ने स्वार क्षेत्र के आर्सल पार्सल और बिलासपुर में 10 एमवीए क्षमता के दो नए बिजली घर स्थापित के लिए प्रस्ताव भेजे हैं।
स्वार और बिलासपुर के लाेगों को मिलेगी राहत
तहसील बिलासपुर में केमरी मार्ग पर और स्वार के ग्राम आर्सल-पार्सल में बनने वाले बिजलीघरों से इनसे संबधित गांव को तहसीलों से ही सप्लाई दी जाती थी। जब यह बिजलीघर बन जाएंगे तो बिलासपुर और स्वार से जुड़े 30 से 40 गांव अलग कर दिए जाएंगे। जिसके बाद स्वार और बिलासपुर बिजलीघर पर भार ज्यादा नहीं रहेगा।
इसके चलते ही ओवरलोडिंग और कटौती की समस्या का समाधान होगा। गर्मी में लोग बेहाल नहीं होंगे। किसानों को मिलेगी राहत दोनों ही बिजलीघर पर देहात क्षेत्र जुड़ा है। सबसे ज्यादा किसान उपभोक्ता हैं। बिजली कटौती होने पर किसानों की समस्या बढ़ जाती है। फसलों की सिंचाई समय से नहीं हो पाती। इससे किसानों की फसल पर भी असर पड़ता है।
अब यह दो बिजलीघर बन जाएंगे तो लगभग 50 से ज्यादा गांवों के किसानों को काफी हद तक राहत मिलेगी। वहीं, छह बिजलीघरों की क्षमता वृद्धि होने से संबंधित बिजलीघरों से जुड़े उपभाक्ताओं को भी ओवरलोडिंग से राहत मिलेगी। इसके अलावा 700 से ज्यादा विभिन्न क्षमता के परिवर्तकों की भी क्षमता बढ़ाई जाएगी।
इन बिजलीघरों की बढ़ेगी क्षमता
[*]बिजलीघर वर्तमान में क्षमता कितनी बढ़ेगी क्षमता कुल क्षमता हो जाएगी
[*]मिलक 5 एमवीए 5 एमवीए 10 एमवीए
[*]स्वार सिटी 5 एमवीए 5 एमवीए 10 एमवीए
[*]स्वार ग्रामीण 20 एमवीए 5 एमवीए 25 एमवीए
[*]भीतर गांव 5 एमवीए 5 एमवीए 10 एमवीए
[*]पटवाई 5 एमवीए 5 एमवीए 10 एमवीए
[*]भोट 5एमवीए 5 एमवीए 10 एमवीए
बिजनेस प्लान 2026-27 के तहत तहसील बिलासपुर और स्वार के आर्सल पार्सल में दो नए बिजली घर बनाएं जाने को लेकर शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरु करा दिया जाएगा। वहीं, छह बिजलीघरों की क्षमता बढ़ाने के साथ 700 से ज्यादा करेंट परिवर्तकों की क्षमता भी बढ़ेगी। बिजली घर बनने के बाद क्षेत्र के लोगों को राहत मिलेगी। सतेंद्र कुमार चौहान-अधीक्षण अभियंता, रामपुर
Pages:
[1]