Chikheang Publish time 1 hour(s) ago

नोएडा एयरपोर्ट के पास बनाया जाएगा इनोवा फूड पार्क, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के फल-सब्जी पहुंचेंगे विदेश

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/Food-park-1769098474814-1769098482384_m.webp



जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों की सब्जी और फलों का स्वाद दुनिया भर के लोग चखेंगे। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कार्गो के जरिये फल और सब्जी को प्रोसेस कर दुनिया भर के बाजार में भेजा जाएगा।

इसके लिए नोएडा एयरपोर्ट के नजदीक इनोवा फूड पार्क विकसित करने की कवायद चल रही है। यीडा ने फूड पार्क के लिए सेक्टर 24ए में 30 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने पर हामी भर दी है।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट यात्री सेवाओं के साथ साथ कार्गो के लिए भी बड़ा हब बनेगा। एयरपोर्ट से खाद्य सामग्री दुनिया भर के बाजार तक पहुंचाने के लिए ढांचा तैयार किया गया है। प्रदेश सरकार को एयरपोर्ट के नजदीक इनोवा फूड पार्क के लिए प्रस्ताव मिला था।

ताकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश विभिन्न जिलों में पैदा होने वाली सब्जी और फलों को प्रोसेस की वैश्विक बाजार तक भेजा जा सके। पहले इसे एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल के आस पास विकसित करने की संभावनाएं तलाश की जा रही थीं। लेकिन गामा रेडिएशन के कारण अब इसे सेक्टर 24ए में विकसित करने का फैसला किया गया है।

प्रमुख सचिव कृषि रविंद्र सिंह ने बुधवार को यीडा पहुंचकर फूड पार्क के लिए चिह्नित भूमि का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने प्राधिकरण कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक भी की। इनोवा फूड पार्क के नजदीक ही पतंजलि समूह भी फूड पार्क भी विकसित कर रहा है। इसके लिए 2017 में 430 एकड़ भूमि आवंटित की गई थी।

यीडा के सीईओ राकेश कुमार सिंह का कहना है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बड़ी मात्रा में सब्जी एवं फलों की पैदावार होती है। फूड पार्क के निर्माण से आस पास के कई जिलों के किसानों को फायदा होगा। उनके कृषि उत्पाद प्रोसेस होकर विदेशी बाजार तक पहुंचेंगे। किसानों को फसल का उचित मूल्य मिलेगा।

यह भी पढ़ें- नोएडा एयरपोर्ट के पास बनेगा डिजिटल म्यूजियम, योग और वेलनेस सेंटर, यीडा ने एजेंसी को सौंपा काम
Pages: [1]
View full version: नोएडा एयरपोर्ट के पास बनाया जाएगा इनोवा फूड पार्क, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के फल-सब्जी पहुंचेंगे विदेश

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com