deltin33 Publish time 1 hour(s) ago

बीसीसीएल अधिकारियों पर एटी देवप्रभा आउटसोर्सिंग के लोगों का जानलेवा हमला, एक दर्जन घायल; दोनों पक्षों से प्राथमिकी

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/BCCL-CMD-Pramod-Agrwal-1769097975716_m.webp

अस्पताल में घायल का हाल जानते बीसीसीएल के सीएमडी मनोज अग्रवाल और अन्य।



जागरण संवाददाता, अलकडीहा (धनबाद)। बीसीसीएल एनटीएसटी जीनागोरा की विभागीय परियोजना जाने वाली मुख्य सड़क को देव प्रभा आउटसोर्सिंग प्रबंधन द्वारा बुधवार देर रात काट दिए जाने से रास्ता प्रभावित हो गया। इसे लेकर गुरुवार को आउटसोर्सिंग और बीसीसीएल कर्मियों के बीच जमकर विवाद हुआ, जो गाली-गलौज और मारपीट में तब्दील हो गया।

इस मारपीट में बीसीसीएल और आउटसोर्सिंग परियोजना के लगभग एक दर्जन अधिकारी व कर्मी घायल हो गए। घटना के बाद क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। घायल होने वालों में आउटसोर्सिंग के जीएम शीतला सिंह, बीसीसीएल के विद्युत अभियंता विपिन प्रजापति, विक्रांत कच्छप, हेमंत रावत, धीरज गर्ग, क्षेत्रीय प्रबंधक निशांत कुमार, ओवरमैन मुकेश चौधरी, अरुण कुमार सिंह, अर्जुन रजक, विकास कुमार सहित अन्य शामिल हैं।

सभी घायलों को जियलगोरा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने अभियंता विपिन प्रजापति, निशांत कुमार, विक्रांत कच्छप, धीरज गर्ग और मुकेश चौधरी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें सेंट्रल अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं आउटसोर्सिंग जीएम शीतला सिंह का इलाज निजी अस्पताल में कराया जा रहा है।

घटना के विरोध में संयुक्त मोर्चा के नेता बिहारीलाल चौहान, सतेंद्र गुप्ता, उमाशंकर शाही, सुजीत मंडल, रितेश निषाद, शिवकुमार सिंह, धर्मेंद्र राय और गणेश पासवान के नेतृत्व में कर्मियों ने आउटसोर्सिंग संचालक लालबाबू सिंह और कुंभनाथ सिंह सहित अन्य दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर झरिया-बलियापुर मुख्य सड़क पर ठाकुर मोड़ के पास जाम कर दिया, जिससे आवागमन बाधित हो गया।

वहीं दूसरी ओर झरिया विधायक रागिनी सिंह, पूर्व विधायक संजीव सिंह और जमसं कुंती गुट के महामंत्री सिद्धार्थ गौतम समर्थकों के साथ परियोजना स्थल पहुंचे और काटी गई सड़क को बनवाने का कार्य शुरू कराया। उनके समर्थकों ने संजीत सिंह, अनिल सिंह, सुदर्शन प्रसाद और रविशंकर सिंह के नेतृत्व में लोदना क्षेत्र की सभी आउटसोर्सिंग परियोजनाओं और साइडिंग को बंद करा दिया।

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/22/template/image/NTST-Jinagora-Dispuit-1769098576966.jpg

यूनियन के आंदोलन के चलते कंपनी को लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है। आंदोलन में बच्चा गुट के महामंत्री अभिषेक सिंह, राष्ट्रीय जनता कामगार संघ की अध्यक्ष इंदु देवी, महामंत्री आसानी सिंह, भाजपा नेत्री तारा देवी, राकोमयू के महामंत्री ए.के. झा और सीटू के वरिष्ठ नेता सुरेश गुप्ता भी शामिल हुए। सभी ने आउटसोर्सिंग संचालक एल.बी. सिंह और कुंभनाथ सिंह पर बीसीसीएल कर्मियों और अधिकारियों के साथ बेरहमी से मारपीट करने का आरोप लगाते हुए परियोजना कंपनी को काली सूची में डालने और कानूनी कार्रवाई की मांग की।
घटना का मुख्य कारण : कोयले के भंडार पर टेढ़ी नजर

बताया जाता है कि लोदना क्षेत्र में एनटीएसटी और जीनागोरा को मिलाकर एक विभागीय परियोजना संचालित हो रही है। इसके बगल में देव प्रभा कंपनी की आउटसोर्सिंग परियोजना भी चल रही है। दोनों परियोजनाओं के वाहनों के आने-जाने का रास्ता लगभग एक ही है। विभागीय परियोजना में ओबी हटाने के बाद लाखों टन कोकिंग कोल का भंडार मौजूद है, जिस पर आउटसोर्सिंग प्रबंधन की नजर बताई जा रही है।

आरोप है कि उक्त कोयले का जबरन उत्पादन करने के उद्देश्य से आउटसोर्सिंग प्रबंधन ने बुधवार रात करीब दस बजे, पाली समाप्त होने के बाद विभागीय परियोजना का रास्ता काटकर आवागमन बाधित कर दिया। इसकी सूचना रात में ही पीओ और जीएम को दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

गुरुवार सुबह संयुक्त मोर्चा समर्थक परियोजना पहुंचे और आउटसोर्सिंग कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया। इसी दौरान पहुंचे आउटसोर्सिंग जीएम शीतला सिंह ने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई। इसके बाद दर्जनों आउटसोर्सिंग समर्थक हथियारों से लैस होकर परियोजना और एमओसीपी अधिकारी सेक्शन कार्यालय पहुंचे और वहां मौजूद अधिकारियों व कर्मियों के साथ बेरहमी से मारपीट की, जिसमें आधा दर्जन बीसीसीएल अधिकारी सहित एक दर्जन से अधिक कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद क्षेत्र में मची भगदड़

घटना की सूचना मिलते ही जोड़ापोखर पुलिस अंचल निरीक्षक सत्यम कुमार के नेतृत्व में तीसरा थाना, अलकडीहा ओपी, लोदना ओपी और घनुडीह ओपी की पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गई। देर शाम तक क्षेत्र में तनाव बना रहा।

झरिया विधायक रागिनी सिंह ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि आउटसोर्सिंग प्रबंधन के समर्थकों द्वारा बीसीसीएल अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ की गई बेरहमी पिटाई बेहद निंदनीय है। मजदूरों और अधिकारियों पर हमला किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
Pages: [1]
View full version: बीसीसीएल अधिकारियों पर एटी देवप्रभा आउटसोर्सिंग के लोगों का जानलेवा हमला, एक दर्जन घायल; दोनों पक्षों से प्राथमिकी

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com