cy520520 Publish time 1 hour(s) ago

UP Weather: जनवरी माह में आंधी-तूफान के साथ ओलावृष्टि के आसार, यूपी के इस जिले में अलर्ट जारी

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/27_02_2025-punjab_weather_6_23891547-1769098702083_m.webp

प्रतीकात्मक तस्वीर



जागरण संवाददाता, अमरोहा। गुरुवार को न्यूनतम 9.4 और अधिकतम 23.7 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच पूरे दिन धूप खिली रही। जिससे लोग अपनी मकान की छतों व मैदानों में धूप सेकते नजर आए। जबकि अगले 24 घंटे में यानि कल शनिवार को आंधी-तूफान के साथ ओलावृष्टि होने के आसार है। भारतीय मौसम विज्ञान ने किसानों व अन्य लोगों के लिए अलर्ट जारी किया है।

सर्दी के मौसम में भले ही न्यूनतम तापमान गिरकर पांच डिग्री सेल्सियस तक रह गया हो। कोहरे संग शीतलहर से भी लोग परेशान रहे। लेकिन अभी तक किसी तरह की ओलावृष्टि व वर्षा नहीं हुई थी। तापमान में भी बढ़ोत्तरी हो गई है। जिससे पांच दिन से लगातार सुबह से ही सूरज निकल आता है और लोगों ने सर्दी से राहत महसूस की है।

गुरुवार को भी सुबह से शाम तक धूप खिली रही। लेकिन भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने 24 घंटे के अंदर यानि कल शनिवार को आंधी-तूफान, बिजली की गरज के साथ आलोवृष्टि की घोषणा कर लोगों के लिए अलर्ट जारी किया है। जबकि 30 जनवरी और चार फरवरी को अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक व साामान्य से कम वर्षा होने का अनुमान है।

चने की फसल की सुरक्षा के लिए यह करें किसान
चने की फसल में फली छेदक की निगरानी के लिए तीन-चार फेरोमोन ट्रैप प्रति एकड़ भूमि में स्थापना की सलाह दी है। फूल यदि 10-15 तक पहुंच जाए तो कीट आबादी को नियंत्रित करने के लिए फसल में व उसके आसपास टी आकार के पक्षी के पर्च लगाएं।
Pages: [1]
View full version: UP Weather: जनवरी माह में आंधी-तूफान के साथ ओलावृष्टि के आसार, यूपी के इस जिले में अलर्ट जारी

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com