Chikheang Publish time 1 hour(s) ago

खत्म होगा एक और युद्ध? UAE में रूस-यूक्रेन और अमेरिका की त्रिपक्षीय बैठक; जेलेंस्की का बड़ा एलान

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/trump-(68)-1769098717773_m.webp

खत्म होगा एक और युद्ध UAE में रूस-यूक्रेन और अमेरिका की त्रिपक्षीय बैठक (फाइल फोटो)



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूक्रेन युद्ध को खत्म करने की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है। यूक्रेन, अमेरिका और रूस के बीच पहली बार त्रिपक्षीय बैठक होने जा रही है। यह बैठक तकनीकी स्तर पर होगी और 23 व 24 जनवरी को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित की जाएगी। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने इसकी जानकारी दी है।

यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यह घोषणा स्विट्जरलैंड के दावोस में चल रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरान एक पैनल चर्चा में की। उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब तीनों देश एक साथ बातचीत के लिए बैठेंगे। जेलेंस्की ने उम्मीद जताई कि इस बैठक से युद्ध खत्म करने की दिशा में कोई रास्ता निकल सकता है। उन्होंने कहा, “कल और परसों त्रिपक्षीय बैठक होगी। बातचीत न होने से बेहतर है कि संवाद हो।“
दावोस में ट्रंप से मुलाकात के बाद घोषणा

यह बयान ऐसे समय में आया है जब जेलेंस्की की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप से करीब एक घंटे तक बैठक हुई। ट्रंप ने इस बातचीत को अच्छा बताया। जेलेंस्की ने कहा कि गुरुवार को यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल की अमेरिकी टीम से मुलाकात हुई। इसके बाद अमेरिकी टीम रूस जाएगी।

उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, “हमारे लोग आज अमेरिकियों से मिल रहे हैं फिर अमेरिकी लोग रूसियों से मिलेंगे। कब और कैसे मुझे नहीं पता, शायद पुतिन सो रहे हों। आप ही कह रहे थे कि कोई नहीं जानता उनके दिमाग में क्या चल रहा है।“
किस प्रारूप में होगी बैठक?

जेलेंस्की ने साफ कहा कि समझौते के लिए सिर्फ यूक्रेन ही नहीं, बल्कि सभी पक्षों को तौयार रहना होगा। उन्होंने कहा, “सभी को समझौते के लिए तैयार होना चाहिए, सिर्फ यूक्रेन को नहीं। यह हमारे लिए बहुत जरूरी है।“

हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि बातचीत किस प्रारूप में होगी या अधिकारी आमने-सामने बातचीत करेंगे या नहीं। यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि आने वाले दिनों में इन बैठकों के नतीजे सामने आएंगे और तब आगे की दिशा साफ होगी।

क्या है ट्रंप का \“बोर्ड ऑफ पीस\“? मुस्लिम देशों ने किया ज्वाइन; कौन शामिल-कौन दूर
Pages: [1]
View full version: खत्म होगा एक और युद्ध? UAE में रूस-यूक्रेन और अमेरिका की त्रिपक्षीय बैठक; जेलेंस्की का बड़ा एलान

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com