LHC0088 Publish time 1 hour(s) ago

साल भर पहले हुई थी शादी, डोडा हादसे में बलिदान हो गए झज्जर के वीर सपूत मोहित; गांव में शोक की लहर

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/doda-accident-1769098633067_m.webp

डोडा हादसे में झज्जर का वीर सपूत मोहित बलिदान



जागरण संवाददाता, झज्जर। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में गुरुवार को सेना का एक वाहन अनियंत्रित होकर 400 फीट गहरी खाई में गिर गया। इस हृदयविदारक हादसे में सेना के 10 जवान वीरगति को प्राप्त हो गए, जिनमें झज्जर जिले के गांव गिजाड़ोद का वीर सपूत मोहित (25) भी शामिल है।

मोहित करीब 5 साल पहले 72 आर्म्ड रेजिमेंट में भर्ती हुआ था और वर्तमान में डोडा क्षेत्र में तैनात था। मोहित की शादी महज एक साल पहले ही हुई थी। बलिदानी के पिता सतपाल और माता खेती-बाड़ी कर परिवार का गुजारा करते हैं, जबकि छोटा भाई जितेंद्र ड्राइवरी का काम करता है।

सरपंच नरेश कुमार ने बताया कि इस दुखद घटना की सूचना मिलने के बाद से पूरे गांव में शोक की लहर है। हालांकि, परिवार की स्थिति को देखते हुए उन्हें अभी पूरी जानकारी नहीं दी गई है। बलिदानी मोहित का पार्थिव शरीर शुक्रवार को पैतृक गांव पहुंचने की संभावना है।

यह भी पढ़ें- \“मन बहुत परेशान है\“, डोडा हादसे में 10 जवानों के बलिदान पर अमित शाह ने जताया दुख; प्रशासन को दिए जरूरी निर्देश

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के डोडा में 200 फीट गहरी खाई में गिरा सेना का वाहन, 10 जवान बलिदान और 7 घायल
Pages: [1]
View full version: साल भर पहले हुई थी शादी, डोडा हादसे में बलिदान हो गए झज्जर के वीर सपूत मोहित; गांव में शोक की लहर

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com