cy520520 Publish time 1 hour(s) ago

फलीभूत होगी महापुरुषों की वाणी... पूर्ण तेज के साथ जागृत होगा भारत, हरिद्वार में गृह मंत्री Amit Shah ने कही यह बात

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/Home-Minister-Amit-shah-in-Haridwar-1769099409516_m.webp

शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह। जागरण



जागरण संवाददाता, हरिद्वार। अखिल विश्व गायत्री परिवार के शताब्दी समारोह में हरिद्वार पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हरिद्वार केवल एक तीर्थ नहीं, बल्कि सप्तऋषियों की तपोभूमि है, जहां असंख्य संतों और महापुरुषों ने अपनी आत्मिक साधना से करोड़ों लोगों को अध्यात्म के मार्ग पर चलने के लिए अग्रसर किया।

स्वामी विवेकानंद, महर्षि अरविंद और पंडित श्रीराम शर्मा का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, इन महापुरुषों ने विश्वास व्यक्त किया था कि जब भारत पूर्ण तेज के साथ जागृत होगा, तब वह पूरे विश्व को तेजोमय बनाएगा। ऐसे मनीषियों की वाणी कभी विफल नहीं होती।

गृह मंत्री ने कहा कि व्यक्ति के लिए सौ वर्ष पूर्णता का प्रतीक हो सकते हैं, लेकिन व्यक्ति निर्माण में जुटी संस्थाओं के लिए शताब्दी वर्ष नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने का संकेत है।

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/22/template/image/gayatri-parivar-in-Haridwar-1769099893490.jpg

गायत्री परिवार की यह जिम्मेदारी है कि वह अगले सौ वर्षों तक राष्ट्र निर्माण व युग निर्माण के पथ पर अग्रसर रहे। उन्होंने कहा कि पंडित श्रीराम शर्मा ने गायत्री मंत्र के माध्यम से भक्ति को कर्मकांड की सीमाओं से बाहर निकालकर जीवन और आत्मा से जोड़ा।

सामाजिक कुरीतियों- दहेज, नशा व जातिगत भेदभाव के विरुद्ध रचनात्मक आंदोलन चलाया और महिलाओं को गायत्री मंत्र की उपासना का अधिकार दिलाया।

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/22/template/image/Amit-shah-Haridwar-1769099909470.jpg

युवाओं का आह्वान करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि गायत्री मंत्र की उपासना से स्वार्थ क्षीण होता है, परमार्थ का विस्तार होता है, कायरता का स्थान वीरता लेती है और बुद्धि सद्मार्ग पर अग्रसर होती है।

अमृत काल को उद्धृत करते हुए शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प के अनुरूप 2047 तक भारत को पूर्ण विकसित और आध्यात्मिक राष्ट्र बनाने में समाजसेवी संस्थाओं की भूमिका निर्णायक होगी। यह संकल्प गायत्री परिवार का भी होना चाहिए।

पिछले एक दशक के परिवर्तनों का उल्लेख करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि 550 साल से रामलला अपमानित अवस्था में बैठे थे, अब अयोध्या में आज भव्य मंदिर का निर्माण हो गया है, जिसमें रामलला विराजमान हो गए हैं।

औरंगजेब का तोड़ा काशी विश्वनाथ कारीडोर फिर से बन गया। 16 बार टूटने के बाद सोमनाथ का मंदिर दिव्यमान होकर सनातन की भगवा ध्वजा को शिखर तक पहुंचा रहा है।

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/22/template/image/gayatri-parivar-centenary-celebrations--1769099924038.jpg
अखंड ज्योति के किए दर्शन

बैरागी द्वीप स्थित शताब्दी समारोह परिसर आने से पूर्व गृह मंत्री ने शांतिकुंज पहुंचकर अखंड ज्योति के दर्शन किए और माता भगवती देवी शर्मा व पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य को पुष्पांजलि अर्पित की।

समारोह में दीप प्रज्वलन के साथ प्रज्ञा गीत ‘राष्ट्र के जागरण का समय आ गया है’ का गायन हुआ। इस दौरान उन्होंने शांतिकुंज में प्रमुख शैलदीदी और प्रणव पांड्या से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। इस मौके पर राज्यसभा सदस्य महेंद्र भट्ट, विधायक मदन कौशिक आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- छह आना मूल्य से शुरू हुई Gita Press Gorakhpur की पत्रिका कल्याण, अब तक छप चुकी 17. 50 करोड़ प्रतियां

यह भी पढ़ें- गृहमंत्री Amit Shah हरिद्वार में गायत्री परिवार शताब्दी समारोह में हुए शामिल, देखें तस्वीरों में

यह भी पढ़ें- अमित शाह ने किया पतंजलि के विश्वस्तरीय \“हाइब्रिड हॉस्पिटल\“ का उद्घाटन, योग के साथ मिलेगी सर्जरी की भी सुविधा
Pages: [1]
View full version: फलीभूत होगी महापुरुषों की वाणी... पूर्ण तेज के साथ जागृत होगा भारत, हरिद्वार में गृह मंत्री Amit Shah ने कही यह बात

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com