उज्जैन में मामूली विवाद के बाद दो पक्षों में हिंसक झड़प, बसों में तोड़फोड़, भारी पुलिस बल तैनात
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/ujjain-bus-todphod-2154-1769099802216_m.webpतराना में उपद्रवियों ने बसों में तोड़फोड़ कर दी।
डिजिटल डेस्क, इंदौर। उज्जैन के तराना कस्बे में गुरुवार रात दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। विवाद ने जल्द ही हिंसक मोड़ ले लिया, जिससे पूरे इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। विवाद बस को रास्ता देने की बात को लेकर शुरू हुआ, जिसको लेकर दोनों पक्ष आमने सामने आ गए।
जानकारी के अनुसार, बस स्टैंड पर बजरंग दल के एक कार्यकर्ता के साथ मारपीट के बाद तनाव बढ़ गया। इसके बाद मौके पर जमकर पथराव होने लगा और उपद्रवियों ने वहां खड़ी बसों व निजी गाड़ियों के कांच फोड़ दिए। सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया। फिलहाल क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। लोगों से शांत रहने की अपील की गई है।
Pages:
[1]