Chikheang Publish time Yesterday 22:26

VIDEO: गुरुग्राम में रॉन्ग साइड फॉर्च्यूनर का कहर, डिवाइडर तोड़कर कैब को मारी टक्कर; छह घायल

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/Gurugram-Accident-News-1769101529283_m.webp

कैब में लगे डैश कैम में रिकॉर्ड हुआ हादसा। फोटो- वीडियो ग्रैब



जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। एक बार फिर गुरुग्राम में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। रॉन्ग साइड आई तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर गाड़ी ने डिवाइडर तोड़कर सामने सड़क पर जा रही एक कैब को टक्कर मार दी।

हादसे में कैब सवार एक कंपनी के छह कर्मचारी घायल हो गए। घटना बुधवार रात एक बजे सेक्टर 53 थाना क्षेत्र के सेक्टर 54 ला लगून सोसाइटी के पास गोल्फ कोर्स रोड पर हुई। हादसे में सभी घायलों का पारस अस्पताल में इलाज चल रहा है। थाना पुलिस ने कैब ड्राइवर की शिकायत पर फॉर्च्यूनर चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/22/template/image/Gurugram-Accident-News-(1)-1769101539918.jpg

दिल्ली के स्वरूप नगर के रहने वाले विनोद कुमार ने सेक्टर 53 थाने में दर्ज कराई शिकायत में कहा कि वह एक लॉजिस्टिक कंपनी पालम विहार गुरुग्राम में बतौर ड्राइवर का काम करते हैं उनकी कंपनी की गाड़ी अलग-अलग कंपनी के स्टॉफ को लाने ले जाने का काम करती है।
जेनपैक्ट कंपनी से डीएलएफ फेस तीन जा रही थी कैब

बुधवार रात वह सेक्टर 69 जेनपैक्ट कंपनी से कंपनी के स्टॉफ मुताहिर हुसैन, अंकिता सेन, श्रेया कुमारी, शानू शर्मा और अंशिका कुमारी को लेकर डीएलएफ फेस तीन गुरुग्राम जा रहे थे। जब उनकी गाड़ी ला लगून सोसाइटी के पास गोल्फ कोर्स रोड पर पहुंची।

इस दौरान सरस्वती कुंज सेक्टर 53 की तरफ से एक फॉर्च्यूनर गाड़ी बहुत ही तेज रफ्तार से रॉन्ग साइड से आई और डिवाइडर क्रॉस कर उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों ही गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। फॉर्च्यूनर गाड़ी चालक गाड़ी लॉक कर वहां से फरार हो गया।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को पारस अस्पताल में भर्ती कराया। यहां इनका इलाज चल रहा है। थाना पुलिस ने बताया कि फॉर्च्यूनर गाड़ी को जब्त कर लिया गया है चालक की तलाश की जा रही है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर गुरुवार शाम से वायरल हो रहा है। यह वीडियो कैब के डैश कैम पर लगे कैमरे में कैद हो गया। इसमें दिख रहा है कि फॉर्च्यूनर गाड़ी बहुत ही तेज रफ्तार से आई और टक्कर हुई।




रॉन्ग साइड फॉर्च्यूनर ने डिवाइडर तोड़कर कैब को मारी टक्कर
आधा दर्जन लोग घायल, गुरुग्राम की घटना#Gurugram pic.twitter.com/YZAPfArdet — Abhishek Tiwari (@abhishe_tiwary) January 22, 2026
Pages: [1]
View full version: VIDEO: गुरुग्राम में रॉन्ग साइड फॉर्च्यूनर का कहर, डिवाइडर तोड़कर कैब को मारी टक्कर; छह घायल

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com