बिना बर्फ के सर्दी, चीन सीमा के पास सिक्किम में जंगल में लगी आग; डोकलाम में चुनौतीपूर्ण हालात
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/sikkim-1769101864156_m.webpबिना बर्फ के सर्दी चीन सीमा के पास सिक्किम में जंगल में लगी आग (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन सीमा से सटे पूर्वी सिक्किम के कुपुप गांव में जंगल की आग पिछले दो दिनों से लगातार जल रही है। यह इलाका डोकलाम क्षेत्र के पास है, जहां सुरक्षा कारणों से लैंडमाइन भी मौजूद हैं। ऐसे में आग बुझाने का काम और ज्यादा मुश्किल हो गया है। राहत की बात यह है कि अब तक किसी की जान नहीं गई है और न ही किसी इमारत को नुकसान पहुंचा है।
सिक्किम में सर्दियों के दौरान जंगल में आग लगना आम बात है, लेकिन इतनी ऊंचाई पर आग लगना बहुत दुर्लभ है। कुपुप करीब 13000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है, जहां आमतौर पर बड़े पेड़ों की जगह झाड़ियां होती हैं। जनवरी के महीने में यहां आम तौर पर मोटी बर्फ की परत रहती है, लेकिन इस साल हिमालयी इलाकों में बर्फ नहीं पड़ने से जमीन और जंगल बेहद सूखे हैं।
यह इलाका पांगोलाखा वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी का हिस्सा है, जो स्नो लेपर्ड, रेड पांडा और कई दुर्लभ वनस्पतियों व जीवों का प्राकृतिक आवास है। आग का असर वन्यजीवों के इस सुरक्षित क्षेत्र पर भी पड़ रहा है।
आग का दायरा
अब तक अनुमान है कि करीब 11 से 12 हेक्टेयर क्षेत्र आग की चपेट में आ चुका है। आग घाटी के बाएं हिस्से में फैल चुकी है और अब दाएं हिस्से की ओर बढ़ रही है, जो सेना का प्रतिबंधित इलाका है। इससे हालात और ज्यादा संवेदनशील हो गए हैं।
इससे पहले रविवार को सिल्क रूट के पास थाम्बी व्यू प्वाइंट इलाके में भी जंगल में आग लगी थी, जिसे वन विभाग की टीम ने समय रहते बुझा दिया था। हालांकि कुपुप की आग कहीं ज्यादा बड़ी और खतरनाक मानी जा रही है। वन विभाग के अनुसार झाड़ियां, जमीन की सूखी घास और यहां तक कि स्थानीय गोल्फ कोर्स के पास का इलाका भी आग की चपेट में आ रहा है।
राहत कार्य जारी
वन्यजीव संरक्षक उदय गुरंग ने बताया कि लंबे समय से बारिश और बर्फबारी न होने के कारण पूरा इलाका बेहद सूखा है। यही वजह है कि आग तेजी से फैल रही है। लैंडमाइन की मौजूदगी के कारण दमकल और बचाव कार्य में भारी दिक्कत आ रही है।
आग बुझाने के लिए वन विभाग की टीमें, सेना के जवान और स्थानीय लोग मिलकर काम कर रहे हैं। फिलहाल नुकसान का पूरा आकलन नहीं हो पाया है, क्योंकि आग अभी भी पूरी तरह काबू में नहीं आई है। हालात जोखिम भरे हैं, लेकिन राहत और नियंत्रण की कोशिशें लगातार जारी हैं।
फ्री बिजली वाला खेल खत्म! सरकार का NEP ड्राफ्ट जारी, महंगी हो जाएगी इलेक्ट्रिसिटी?
Pages:
[1]