देहरादून में पलटन बाजार में छत से दुकान में घुसे चोर, 10 लाख रुपये नकद और सामान उड़ाया
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/Crime-News-dun-1769102848101_m.webpपलटन बाजार स्थित चार दुकानें में हुई चोरी के बाद जांच के लिए पहुंची पुलिस। जागरण
जागरण संवाददाता, देहरादून। पलटन बाजार में शातिर चोरों ने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया। शहर कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर चोर छत के रास्ते एक दुकान में घुसे और इसके बाद आगे-आगे बढ़ते रहे।
रात को ही उन्होंने चार दुकानों को निशाना बनाया और वहां से करीब 10 लाख रुपये नकद व अन्य सामान चोरी करके फरार हो गए।
सुबह दुकानदारों को जब चोरी की घटना के बारे में पता चला कि उनके होश उड़ गए, वहीं पुलिस में भी हड़कंप मच गया। दुकानदारों ने विधायक से लेकर एसएसपी तक फोन घुमा दिए। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है।
बुधवार रात को पलटन बाजार के दुकानदार आम दिनों की तरह दुकान अपनी दुकानें बंद करके चले गए। गुरुवार सुबह 1313 कलेक्शन, पाल संस, जिंदल साड़ी व संगम साड़ी के मालिक दुकान पर पहुंचे तो देखा कि दुकानों के अंदर सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था।
1313 क्लेक्शन के मालिक ने जब दुकानदार गल्ला चेक किया तो वहां से आठ लाख रुपये गायब थे। यह देखकर उनके हाथ-पांव फूल गए।
बताया रहा है कि दुकान मालिक ने माल खरीदने बाहर जाना था, इसके लिए उन्होंने कमेटी व उधार मांगकर रुपये जमा किए थे। इसके बाद पाल संस, जिंदल साड़ी व संगम साड़ी दुकानों में चोरी की बात सामने आई।
चोर छत से चादर काटकर सबसे पहले 1313 कलेक्शन दुकान में घुसे और इसके बाद शीशे व दरवाजे तोड़कर अन्य दुकानों में दाखिल हुए।
एक दुकान में चोरों के कपड़े भी मिले हैं। चोर अपने पुराने कपड़े उसी दुकान पर छोड़कर नये कपड़े पहनकर फरार हुए। सूचना पर शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप पंत व एसएसआइ मनमोहन नेगी पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
बताया जा रहा है कि इन दुकानों में सीसीटीवी कैमरे तो लगे हुए थे, लेकिन डीवीआर में रिकार्डिंग नहीं हुई। इसका कारण यह भी बताया गया कि रात के समय जब दुकानदार बिजली का मेन स्विच बंद करते हैं तो उसके साथ डीवीआर भी बंद हो जाती है, जिसके कारण रिकाडिंग नहीं हो पाती।
पार्षद व व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया जायजा
घटना के बाद क्षेत्रीय पार्षद संतोख नागपाल व दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज मैसोन सहित बड़ी संख्या में व्यापार मंडल के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि चोरों को जल्द पकड़ा जाए।
इसके अलावा उन्होंने चोरी की घटना के संबंध में विधायक खजानदास को भी जानकारी दी। उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्द पलटन बाजार क्षेत्र में 30 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके अलावा एसएसपी को फोन कर चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की।
यह भी पढ़ें- देहरादून में बेटी से दुष्कर्म का आरोपित पिता दोषमुक्त, आठ साल तक रहा जेल में
यह भी पढ़ें- देहरादून में दहेज हत्या के आरोपित पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चार वर्ष पहले हुई थी शादी
Pages:
[1]