अप्रैल में होगा बंगाल विधानसभा चुनाव? BJP ने कसी कमर; हावड़ा से ममता पर बरसे सुवेंदु अधिकारी
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/WB-(32)-1769103599218_m.webpअप्रैल में होगा बंगाल विधानसभा चुनाव BJP ने कसी कमर हावड़ा से ममता पर बरसे सुवेंदु अधिकारी (फाइल फोटो)
राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी ने गुरुवार को उम्मीद व्यक्त की कि अप्रैल महीने में राज्य में विधानसभा चुनाव होगा।
उत्तर हावड़ा के बांधाघाट इलाके में हावड़ा जिला भाजपा की ओर से शाम में आयोजित पार्टी की परिवर्तन संकल्प सभा को संबोधित करते हुए सुवेंदु ने उम्मीद जताई कि एसआइआर प्रक्रिया पूरी होने के बाद आगामी 14 फरवरी को फाइनल मतदाता सूची प्रकाशित होने के बाद निर्वाचन आयोग राज्य में चुनाव की तारीखों की घोषणा कर देगा।
सुवेंदु अधिकारी की लोगों से अपील
उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि चुनाव के दिन छुट्टी समझकर घर पर ना बिताएं, बल्कि बिना किसी डर से घरों से बाहर निकलकर मतदान करें। सुवेंदु ने तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए लोगों को आश्वस्त किया कि इस बार किसी भी हाई राइज बिल्डिंग में ताला नहीं लगने दिया जाएगा और आप लोग निश्चिंत होकर मतदान कर सकते हैं।
उन्होंने भरोसा दिया कि किसी को भी तृणमूल के गुंडों से डरने की कोई जरूरत नहीं है। सुवेंदु ने कहा कि एसआइआर से तृणमूल कांग्रेस व ममता बनर्जी सरकार पूरी तरह डरी हुई है। उन्होंने कहा कि तृणमूल के 15 वर्षों के कुशासन के खिलाफ इस बार पूरे राज्यभर में परिवर्तन की लहर है।
उन्होंने परिवर्तन की सरकार बनाने के लिए लोगों से घर से बाहर निकलकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। तृणमूल पर हमला बोलते हुए सुवेंदु ने कहा कि जिस तरह बरसात के समय या मकानों के अंदर सांपों के प्रवेश करने से रोकने के लिए आप कार्बोलिक एसिड का छिड़काव करते हैं, उसी तरह चुनाव आयोग ने एसआइआर के जरिए बंगाल में कार्बोलिक एसिड का ऐसा छिड़काव किया है कि कुछ लोग बिलबिला कर निकल रहे हैं।
उनका इशारा यहां रहने वाले अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों की ओर था। दरअसल, राज्य में एसआइआर की प्रक्रिया शुरू होने के बाद इसके डर से बड़ी संख्या में बांग्लादेशी घुसपैठिये वापस भाग गए। सुवेंदु ने कहा कि भारत के मुसलमानों को एसआइआर से डरने की कोई जरूरत नहीं है।
सुवेंदु अधिकारी की चेतावनी
नवगठित जनता उन्नयन पार्टी के प्रमुख व तृणमूल कांग्रेस के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर द्वारा आगामी चुनाव में उनकी पार्टी के 100 सीटें जीतने के दावे के बारे में पूछने पर सुवेंदु ने कहा कि कौन क्या कहता है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। हालांकि उन्होंने कहा कि अगर बंगाल में भाजपा की सरकार बनी तो किसी को बाबर का नाम नहीं लिखने देंगे।
सुवेंदु ने कहा कि आप कुछ भी करो- मंदिर बनाओ, मस्जिद बनाओ, गुरुद्वारा बनाओ, चर्च बनाओ... सब ठीक है लेकिन बाबर, हुमायूं, अकबर, शाहजहां आदि का नाम बंगाल में लिखने नहीं देंगे, क्योंकि ये लोग मुसलमान नहीं बल्कि मुगल थे। इन लोगों ने भारत में हिंदुओं व मां-बहनों के साथ अत्याचार किए, मंदिर तोड़े। इसलिए बंगाल में इनका नाम लिखने नहीं देंगे यह सुन के रख लो।
बोर्ड ऑफ पीस में क्यों शामिल नहीं हुआ भारत: अमेरिका के प्रमुख सहयोगियों ने भी बनाई दूरी, अब क्या करेंगे ट्रंप?
Pages:
[1]