cy520520 Publish time Yesterday 22:56

हांसी में भीषण सड़क हादसा, ट्राले से टक्कर में कैंटर चालक की दर्दनाक मौत

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/dead-body-(8)-1769103675886_m.webp

हांसी में भीषण सड़क हादसा। सांकेतिक फोटो



जागरण संवाददाता, हांसी। गीता चौक स्थित नेशनल हाईवे पर वीरवार सुबह शहर के समीप दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ट्राला और कैंटर की जोरदार टक्कर में कैंटर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि चालक का शव करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद केबिन को काटकर उससे बाहर निकाला जा सका।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गीता चौक के पास बने कट पर स्पीड ब्रेकर के कारण आगे चल रहा ट्राला अचानक धीमा हो गया। पीछे से आ रहा कैंटर अनियंत्रित होकर ट्राले में जा घुसा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कैंटर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया।

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन व कटर की मदद से केबिन को काटकर चालक को बाहर निकाला गया। उसे तुरंत हांसी के नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को शवगृह में रखवा दिया गया।


प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान फतेहाबाद जिले के भोड़िया खेड़ा गांव निवासी 35 वर्षीय मान सिंह के रूप में हुई है। बताया गया है कि मान सिंह शादीशुदा था और दो बच्चों का पिता था। एसआइ सुशील कुमार ने बताया कि हादसे के बाद ट्राला चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Pages: [1]
View full version: हांसी में भीषण सड़क हादसा, ट्राले से टक्कर में कैंटर चालक की दर्दनाक मौत

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com