ऋषिकेश में मानवता हुई शर्मसार, त्रिवेणी घाट पर दिव्यांग बालक को लावारिस छोड़ चले गए दो युवक
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/boy-at-Rishikesh-1769105182890_m.webpत्रिवेणी घाट पर लावारिश मिला बालक। जागरण
जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। तीर्थनगरी में मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। दिव्यांग बालक को त्रिवेणी घाट पर लावारिस हालत में छोड़ दिया गया।
सीसीटीवी में दो युवक बच्चे को लाते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस उनकी पहचान की कोशिश कर रही है। युवक परिवार के सदस्य हैं या बच्चे को कैसे लाए इसकी जांच की जा रही है।
गुरुवार को त्रिवेणी घाट में शिव मूर्ति के पीछे करीब छह-सात साल का एक बच्चा बैठा रो रहा था। बच्चा चलने की स्थिति में नहीं था। वह कुछ बोल भी नहीं पा रहा था। लोगों ने उसे रोते हुए देख तो समझा कि स्वजन आसपास गए होंगे।
कई देर तक भी कोई नहीं आया तो लोगों की भीड़ जमा हो गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। बालक भी कुछ बता नहीं पा रहा है।
पुलिस ने आसपास बालक के स्वजन की तलाश की। लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। कोतवाली पुलिस ने उसे अपने संरक्षण में ले लिया।
पुलिस ने बच्चे को लाने वाले लोगों की तलाश में त्रिवेणी घाट पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तो दो युवक बच्चे को लेकर त्रिवेणी घाट आते दिखे। एक युवक के हाथ में हेलमेट रखा था।
पुलिस युवकों की की तलाश की, लेकिन उनका पता नहीं लग पाया। पुलिस ने घटना की जानकारी बाल कल्याण समिति को दी। बाल कल्याण समिति के सदस्य अनिल बिष्ट और अरविंद नेगी ने कोतवाली पहुंचकर जानकारी ली।
बालक को शिशु निकेतन देहरादून भेजा जाएगा। ऋषिकेश कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कैलाश चंद भट्ट ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दो युवक बच्चे को लाते नजर आए हैं। उनकी तलाश की जा रही है।
नवजात फेंकने के मामले आ चुके सामने
तीर्थनगरी में इससे पहले नवजात या भ्रूण फेंकने के मामले सामने आ चुके हैं। कुछ माह पहले आइडीपीएल में नवजात को झाड़ियों में फेंक दिया गया था। सुबह की सैर पर निकले लोगों ने मासूम को देखा था।
इसके साथ ही भ्रूण फेंकने के मामले सामने आते रहे हैं। हालांकि, इन घटनाओं को करने वालों के बारे में कोई पता नहीं चल पाया। अब दिव्यांग बच्चे को लावारिस छोड़ दिया गया।
यह भी पढ़ें- झोलाछाप का जानलेवा इलाज! फोड़ा बताकर नवजात की नाभि में लगा दिया चीरा, पेट से बाहर निकल आईं आंतें
यह भी पढ़ें- लोकलाज के चलते नवजात की जिंदगी से खिलवाड़...युवती ने शौचालय में जन्म देकर बच्ची को वहीं छोड़ा
Pages:
[1]