ग्रेटर नोएडा: एक और 90 डिग्री के मोड़ वाली रोड, खुले हैं कई नाले; शहर में अब भी मौत को बुलाते मोड़ों पर प्रशासन मौन
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/90-degree-1769105454784_m.webpनोएडा सेक्टर-150 में एटीएस प्रिस्टीन के पास 90 डिग्री घुमाव वाली सड़क है, उसके सामने चौड़ा नाला है। जागरण
अर्पित त्रिपाठी, ग्रेटर नोएडा। इंजीनियर युवराज की बेसमेंट के लिए खोदे गए गड्ढे में भरे पानी में डूबने से मौत की एक बड़ी वजह 90 डिग्री का मोड़ था। तकनीकी रूप से गलत सड़क की डिजाइन एक नौजवान की जिंदगी निगल गई। दैनिक जागरण ने ऐसे ही मोड़ और रोड किनारे सटे खुले नालों की रात में पड़ताल की। चौंकाने वाली बात यह है कि जिस सेक्टर में यह घटना हुई उसी सेक्टर में एक और 90 डिग्री का मोड़ जिंदगी लीलने का इंतजार कर रहा है। मुख्य सड़क पर होने के बावजूद किसी जिम्मेदार की अब तक नजर नहीं पड़ी। उधर, ग्रेटर नोएडा के अल्फा, डेल्टा और पीथ्री में सड़क किनारे सटे नाले कुछ जगह खुले पड़े हैं। रात में यदि कोई चालक सड़क किनारे वाहन खड़ा करने लगे तो बड़ा हादसा हो सकता है।
मोमनाथल जाने वाले रास्ते पर 90 डिग्री मोड़
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर परी चौक से नोएडा की ओर हरनंदी पुल के बाद सर्विस रोड पर जाने के लिए कट है। इस सर्विस रोड से लोग सेक्टर 150 जाते हैं। इस सर्विस रोड पर समानांतर सेक्टर 150 की मुख्य सड़क सीधे हरनंदी के पुश्ता की ओर आ रही है।
एक्सप्रेसवे से सर्विस रोड पर करीब 500 मीटर चलने के बाद बाएं हाथ पर सेक्टर 150 जाने के लिए मोड़ है। मोड़े के बाएं तरफ नाला है। पुश्ता और समानांतर मुख्य सड़क के बीच काफी चौड़ा नाला है। नाले के किनारे न तो कोई चारदीवारी है और न ही बैरिकेडिंग की गई है। कोई चेतावनी का संकेत देता बोर्ड भी नहीं लगा है। रात में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/22/template/image/Delta-one-1769104668624.jpgग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा-1 मेट्रो स्टेशन के पास टूटा है नाला का स्लैब। जागरण
डेल्टा एक मेट्रो स्टेशन के पास
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा एक मेट्रो स्टेशन के नीचे सर्विस रोड पर शराब के ठेके के सामने सड़क किनारे नाला खुला पड़ा है। मेट्रो स्टेशन के कारण सड़क किनारे कई चालक अपने वाहन खड़े करते हैं। रात में नाले की यह खुली जगह नजर नहीं आती है, जो हादसे का कारण बन सकता है।
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/22/template/image/P4-1769104558318.jpg सेक्टर पी-फोर में सड़क किनारे खुला पड़ा नाला। जागरण
पी-फोर केंद्रीय विहार के सामने
सेक्टर पी-फोर में केंद्रीय विहार सोसायटी के सामने विपरीत सड़क के किनारे नाला कई जगह खुला हुआ है। नाला सड़क के लेवल पर है। कुछ स्थानों पर रिफ्लेक्टिंग टेप लगे हैं, वहीं कई जगह किसी भी तरह के चेतावनी संकेतक नहीं लगे हैं। रात में टैक्सी चालक सड़क किनारे सवारियों का इंतजार करते हैं। इन खुले नाले में रात में वाहन गिर सकते हैं।
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/22/template/image/kuleshra-road-1769104247697.jpgकुलेसरा के पास नाला बनाना का कार्य चल रहा है लेकिन वहां पर सुरक्षा के मानकों का पालन नहीं किया गया। जागरण
फेज दो-कुलेसरा मुख्य मार्ग के किनारे
कुलेसरा-फेज दो मुख्य मार्ग पर कुलेसरा गांव के सामने सड़क के लेवल पर ही नाला है। नाला काफी चौड़ा है जिसके किनारे चारदीवारी या बैरिकेड नहीं है। इस मार्ग पर रातभर वाहनों की आवाजाही होती है। यह जगह ही हादसे को दावत दे रही है। https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/22/template/image/navada-road-1769104409653.jpgनवादा गांव के पास खुला पड़ा नाला हादसे को दावत दे रहा है। जागरण
नवादा गांव को जाने वाले मार्ग
ग्रेटर नोएडा के नवादा गांव की ओर से जाने वाले मार्ग के किनारे नाला बना है। सीसी रोड से नाले का लेवल नीचे है। स्ट्रीट लाइट भी नहीं हैं। गांव के ओर वाहन मोड़ते समय कभी भी हदसा हो सकता है।
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/22/template/image/ninty-degree-1769104130518.jpgनोएडा सेक्टर-150 के पास यमुना पुश्ता रोड पर नहीं लगी है स्ट्रीट लाइट। जागरण
सड़कों पर छाया अंधेरा, पुश्ता पर नहीं स्ट्रीट लाइट
सेक्टर 150 में गांव गढ़ी समस्तपुर जाने वाली सड़क पर कई सोसायटी हैं। शहीद भगत सिंह पार्क और बिजली निगम का कार्यालय है। इस सड़क पर कई जगह अंधेरा छाया हुआ है। स्ट्रीट लाइट को रोशनी काफी कम है। वहीं, टाटा यूरेका सोसायटी के आगे पुश्ता की सड़क पर स्ट्रीट लाइट ही नहीं है। पुश्ता किनारे रह रहे लोगों को रात के समय आने जाने में समस्या होती है।
यह भी पढ़ें- तीन शहर, एक पैटर्न और एक ही इंजीनियरिंग चूक; 90 डिग्री के मोड़ ने कहीं करोड़ों फूंकें तो कहीं जिंदगी छीन ली
Pages:
[1]