पीएम आवास की पहली किस्त पर 20 हजार रिश्वत: बिजनौर में डूडा कर्मी रंगे हाथ पकड़ाया, पालिकाध्यक्ष ने दबोचा
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/23/article/image/griftar-1769107491544_m.webpसांकेतिक तस्वीर
संवाद सहयोगी, धामपुर (बिजनौर)। नगर पालिका के मुहल्ला बाड़वान निवासी एक व्यक्ति से पीएम आवास-प्रथम योजना के अंतर्गत पहली किस्त आने पर 20 हजार रुपये रिश्वत लेने बिजनौर के डूडा विभाग का कर्मी पहुंचा।
उसने स्वयं को डूडा का जेई बताया। रिश्वत लेने के बाद उसे नगर पालिकाध्यक्ष चौधरी रवि कुमार सिंह ने पकड़ लिया। पालिकाध्यक्ष व ईओ ने डीएम व डूडा अधिकारियों से शिकायत की है।
मुहल्ला बाड़वान निवासी सुनील कुमार का पीएम आवास-प्रथम योजना के सर्वे में मकान बनवाने के लिए नाम आया था। उनकी पहली किस्त के रूप में कुछ दिनों पहले 50 हजार रुपये आए थे। सुनील का आरोप है कि बिजनौर के डूडा विभाग में कार्यरत व सर्वे करने वाला प्रदीप कुमार स्वयं को जेई बताता है। वह किस्त आने पर 20 हजार रुपये की मांग करता है। सुनील ने की इसकी शिकायत धामपुर पालिकाध्यक्ष चौधरी रवि कुमार सिंह से की थी।
गुरुवार शाम सभासद पूनम सैनी के घर पर प्रदीप कुमार रिश्वत लेने आया। पहले से ही पालिकाध्यक्ष अपनी टीम के साथ घर के दूसरे कमरे में मौजूद थे। जैसे ही प्रदीप ने 20 हजार रुपये रिश्वत ली, तो पालिकाध्यक्ष ने उसे दबोच लिया। पालिकाध्यक्ष रवि कुमार सिंह ने ईओ रवि शंकर शुक्ला को सूचना दी। साथ ही डीएम जसजीत कौर व डूडा के अधिकारियों को अवगत करा दिया गया।
हालांकि अधिकारियों से शिकायत के बाद आरोपित को जाने दिया। इस बारे में पालिकाध्यक्ष चौधरी रवि कुमार सिंह का कहना है कि उन्होंने अधिकारियों को अवगत करा दिया है, विभाग द्वारा उक्त आरोपित के खिलाफ कार्रवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि कई वार्डों से भी उक्त आरोपित द्वारा रिश्वत लेने की सूचना मिली है।
धामपुर में पकड़ा गया व्यक्ति पीएम आवास-प्रथम योजना में जेई था, अब दूसरी योजना में उसका कोई लेना देना नहीं है। इस मामले में पीएम आवास का कार्य देख रही संबंधित एजेंसी को जेई पर कार्रवाई व हटाने के लिए लिखा गया है। एजेंसी द्वारा ही कार्रवाई की जाएगी। -वंदना, कुशवाहा, प्रभारी परियोजना अधिकारी, डूडा बिजनौर।
डूडा के जेई द्वारा 20 हजार रुपये किसी पात्र से लिए जाने से संबंधित प्रकरण अभी हमारी जानकारी में आया है। हालांकि पूर्व में इसकी कोई शिकायत हम से नहीं की गई थी। फिर भी ऐसा किया गया है तो जांच कराकर संबंधित पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। -जसजीत कौर, डीएम बिजनौर
Pages:
[1]