सरस्वती पूजा : जमुई में गंगाजल व अरवा धान की भूसी से बनती है मां सरस्वती की प्रतिमा, व्रत में रहते हैं मूर्तिकार, गौरव भरा है इतिहास
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/23/article/image/Saraswati-Puja-idol-of-Goddess-Saraswati-is-made-from-Ganges-water-and-unboiled-rice-husk-in-Jamui-1769109965487_m.webpइसी पंडाल में विराजेंगी मां सरस्वती
संवाद सूत्र, सोनो (जमुई)। विद्या, विवेक और संस्कार की प्रतीक मां सरस्वती की आराधना को लेकर प्रखंड भक्तिमय माहौल में डूब गया है। गुरुवार को जहां विभिन्न शिक्षण संस्थानों में अधिवास पूजा संपन्न हुई, वहीं लखनकियारी पंचायत के डुमरी गांव स्थित बाबा कंचनेश्वर धाम परिसर में आयोजित होने वाला सरस्वती पूजा समारोह आज भी अपनी पवित्र परंपरा और धार्मिक अनुशासन के लिए विशेष पहचान बनाए हुए है।
150 वर्षों से चली आ रही परंपरा
डुमरी की सरस्वती पूजा केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि करीब डेढ़ सौ वर्षों से चली आ रही आस्था की विरासत है। मान्यता है कि पूरे प्रखंड में प्रतिमा स्थापित कर मां सरस्वती की पूजा की शुरुआत यहीं से हुई थी। आज भी यहां आधुनिकता से दूर, वैदिक विधि-विधान के अनुरूप पूजा संपन्न कराई जाती है। यहां प्रतिमा निर्माण को साधना का रूप माना जाता है।
फलाहार पर रहकर मूर्तिकार करते हैं साधना स्वरूप निर्माण
रोहिणी निवासी मूर्तिकार दिनेश पांडेय व मिट्टी लाने वाले कुम्हार गंगा स्नान के बाद ही निर्माण कार्य प्रारंभ करते हैं। प्रतिमा तैयार करने में गंगाजल और अरवा धान की भूसी का ही प्रयोग किया जाता है। निर्माण अवधि के दौरान मूर्तिकार फलाहार पर रहकर संयम और श्रद्धा के साथ कार्य करते हैं।
तीन दिन तक भक्ति और संस्कृति का संगम
मंदिर के आचार्य शंकर पांडेय, इंदु शेखर पांडेय व श्याम सुंदर पांडेय द्वारा अधिवास पूजा के साथ विधिवत अनुष्ठान प्रारंभ कराया गया। आयोजन समिति अध्यक्ष दशरथ पांडेय ने बताया कि तीन दिवसीय महोत्सव के दौरान मेला के साथ-साथ बाबा कंचनेश्वर नाट्य कला परिषद द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे।
पूरे आयोजन में गांव के हर वर्ग की सहभागिता रहती है। पूजा व्यवस्था में भूषण पांडेय, गोपाल पांडेय, प्रदीप पांडेय, दिगंबर पांडेय, दिनेश पांडेय, चांद कुमार पांडेय, सुधांशु शेखर पांडेय, विवेक पांडेय, मृत्युंजय पांडेय, विनोद पांडेय, महेश पांडेय, चंदन पांडेय व रतन राजेश सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
Pages:
[1]