यूरोप के सहयोगी देशों पर जमकर बरसे जेलेंस्की, कहा- यूरोप अपना नजरिया और सोच खो चुका है
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/23/article/image/Zelensky-1769113560033_m.webpवोलोदिमीर जेलेंस्की यूरोप के सहयोगी देशों पर जमकर बरसे (फाइल फोटो)
एपी, दावोस। दावोस में गुरुवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की यूरोप के सहयोगी देशों पर जमकर बरसे। कहा, यूक्रेन पर रूस के आक्रमण का चार वर्षों में यूरोप ने पर्याप्त जवाब नहीं दिया।
इस मामले में यूरोप महाद्वीप धीमा और बंटा रहा। कहा, जब वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो को पकड़कर कोर्ट में ट्रायल हो सकता है तो रूसी राष्ट्रपति पुतिन का क्यों नहीं हो सकता है।
विश्व आर्थिक मंच से जेलेंस्की ने यूरोप के रुख की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि यूक्रेन को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की दया पर छोड़ दिया गया। कहा, यूरोप अपना नजरिया और सोच खो चुका है।
जेलेंस्की ने महाद्वीप से अनुरोध किया कि वह एकजुट होकर अपनी सेना तैयार करे। यूरोप एकजुट होकर अमेरिका के वेनेजुएला और ईरान पर उठाए जाने वाले कदमों का समर्थन करे। अपने भाषण में जेलेंस्की ने अमेरिकी फिल्म ग्राउंडहाग डे के मुख्य किरदार से यूरोप की तुलना की।
कहा, फिल्म का मुख्य किरदार जैसे हमेशा भ्रम की जिंदगी जीता है वैसे ही यूरोप भी जी रहा है। यूरोप अपनी स्थिति से आगे बढ़ना ही नहीं चाहता है। जेलेंस्की ने याद दिलाया कि एक वर्ष पूर्व उन्होंने दावोस के मंच से कहा था कि यूरोप को अपनी सुरक्षा कैसे करनी है, उसे यह पता होना चाहिए।
दुर्भाग्य से एक वर्ष बाद ही स्थिति पहले जैसी ही है और वह इस वाक्य को फिर यहां से दोहरा रहे हैं। जेलेंस्की ने यह भाषण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ एकांत में हुई एक घंटे की बैठक के बाद दिया। -
Pages:
[1]