रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करेंगे भारत और ब्राजील, पीएम मोदी ने राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा से की बात
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/23/article/image/jagran-photo-1769113480804_m.webpपीएम मोदी ने राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा से की बात (फोटो- रॉयटर)
पीटीआई, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा से बात की और दोनों नेताओं ने रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने तथा आने वाले वर्ष में इसे और ऊंचाई पर ले जाने की प्रतिबद्धता जताई।
उन्होंने ग्लोबल साउथ के साझा हितों को आगे बढ़ाने के लिए घनिष्ठ सहयोग को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह जल्द ही ब्राजील के राष्ट्रपति का भारत में स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं।
मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, \“\“राष्ट्रपति लूला से बात करके खुशी हुई। हमने भारत-ब्राजील रणनीतिक साझेदारी में आई गति की समीक्षा की, जो आने वाले वर्ष में नई ऊंचाइयों को छूने के लिए तैयार है। ग्लोबल साउथ के साझा हितों को आगे बढ़ाने के लिए हमारा घनिष्ठ सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है। मैं जल्द ही उनका भारत में स्वागत करने के लिए उत्सुक हूं।\“\“
एएनआइ के अनुसार, दोनों नेताओं ने पारस्परिक हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया। उन्होंने साझा चुनौतियों से निपटने में बहुपक्षवाद के महत्व पर भी जोर दिया।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि पिछले वर्ष ब्राजीलिया और दक्षिण अफ्रीका में हुई अपनी मुलाकातों को याद करते हुए दोनों नेताओं ने व्यापार और निवेश, प्रौद्योगिकी, रक्षा, ऊर्जा, स्वास्थ्य, कृषि और जन-संबंधों सहित द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों में हासिल की गई महत्वपूर्ण प्रगति पर संतोष व्यक्त किया।
उल्लेखनीय है कि भारत और ब्राजील के बीच घनिष्ठ और बहुआयामी संबंध हैं, जिन्हें 2006 में रणनीतिक साझेदारी का दर्जा दिया गया था। दोनों देश ब्रिक्स, आइबीएसए, जी-20, जी-4, अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन, वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन जैसे बहुपक्षीय मंचों के साथ-साथ संयुक्त राष्ट्र, विश्व व्यापार संगठन और यूनेस्को जैसे वैश्विक संगठनों में भी सहयोग करते हैं।
Pages:
[1]