cy520520 Publish time 1 hour(s) ago

Bhagalpur Cyber ​​fraud : दो रुपये भेजने को कहा, मोबाइल हो गया काला, फि‍र हो गया बड़ा खेला, आप रहें सतर्क

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/23/article/image/BHAGLPUR-CYBER-FRAUD-1769117114859_m.webp

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर



संवाद सहयोगी, नवगछिया (भागलपुर)। साइबर अपराधियों ने एक बार फिर शातिर तरीके से लोगों को ठगी का शिकार बनाना शुरू कर दिया है। ताजा मामला भागलपुर जिले के नवगछिया इलाके के रंगरा थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां मात्र दो रुपये ट्रांसफर कराने के बहाने साइबर ठगों ने एक युवक के बैंक खाते से 59 हजार 999 रुपये निकाल लिए।
फोन आया क‍ि आपने सामान का ऑडर किया है

पीड़ित मो. जाहिद, पिता मो. राको, रंगरा निवासी हैं। उन्होंने बीते दिन करीब 10:26 बजे उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि उनके नाम से कोई सामान ऑर्डर किया गया है, जो रास्ते में है और उसकी पुष्टि के लिए केवल दो रुपये ट्रांसफर करने होंगे। इसके बाद आरोपी ने एक लिंक भेजा।
दो रुपये ट्रांसफर क‍िया और मोबाइल फोन पूरी तरह हो गया काला

पीड़ित के अनुसार जैसे ही उन्होंने लिंक पर क्लिक कर दो रुपये ट्रांसफर किए, उनका मोबाइल फोन पूरी तरह ब्लैक हो गया। कुछ ही देर में उनके बैंक खाते से 59,999 रुपये की अवैध निकासी कर ली गई। पैसे निकलने की जानकारी मिलते ही पीड़ित के होश उड़ गए। इसके बाद इन्‍होंने उस नंबर पर कॉल क‍िया तो नंबर लगा ही नहीं। नंबर अस्‍त‍ित्‍व में नहीं है, ऐसी सूचना मि‍लने लगा।
थाााना को दी सूचना

घटना से पीड़ित को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। उन्होंने तत्काल अपने बैंक को सूचना दी और नजदीकी थाना में भी शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित ने प्रशासन से ठगी गई राशि की रिकवरी की मांग की है। लगातार बढ़ रही साइबर ठगी की घटनाओं से क्षेत्र के लोग दहशत में हैं। साइबर थाना पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी अनजान कॉल व संदिग्ध लिंक पर क्लिक नहीं करने की अपील की है। लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है।
Pages: [1]
View full version: Bhagalpur Cyber ​​fraud : दो रुपये भेजने को कहा, मोबाइल हो गया काला, फि‍र हो गया बड़ा खेला, आप रहें सतर्क

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com