Pawandeep Raj health update: 8 घंटे चली सर्जरी, अभी भी आईसीयू में हैं पवनदीप राजन, जानें- कैसी है अब इंडियन आइडल 12 के विनर की हालत
Pawandeep Rajan Health Update:इंडियन आइडल 12 के विनर पवनदीप राजन का हाल ही भयानक कार एक्सीडेंट हो गया था. इस दुर्घटना में उन्हें कई फ्रैक्चर और चोटें आई हैं. फिलहाल पवनदीप अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी कई सर्जरी की गई हे हैं.वहीं फैंस सिंगर के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. इस बीच पवनदीप की टीम ने इंस्टा स्टोरी पर सिंगर का हेल्थ अपडेट शेयर किया है.
पवनदीप राजन की 3 और सर्जरी हुई हैंपवनदीप राजन का हेल्थ अपडेट शेयर करते हुए टीम ने अपनी स्टेटमेंट में लिखा है, "सभी को नमस्कार, पवन की कल 3 और सर्जरी हुई. सुबह-सुबह उन्हें ओटी में ले जाया गया और 8 घंटों के लंबे ट्रीटमेंट के बाद उनके सभी बचे हुए फ्रैक्चर का सक्सेसफुली ऑपरेशन किया गया. हालांकि वह अभी भी आईसीयू में ऑब्जर्वेशन में है और कुछ और दिनों तक वहीं रहेंगे. जैसा कि डॉक्टर ने सही कहा, अब ट्रीटमेंट और रिकवरी की प्रक्रिया शुरू हो गई है, इसलिए आइए हम उसके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करें. एक बार फिर, सभी की दुआओं और प्रार्थनाओं के लिए आप सभी का थैंक्यू"
https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/05/10/af552cfbe4d3284f257747c0acda96941746842895857209_original.png
पवनदीप की टीम लगातार दे रही सिंगर का हेल्थ अपडेटबता दे कि सिंगर के एक्सीडेंट के बाद से ही उनकी टीम फैंस को उनका हेल्थ अपडेट शेयर कर रही है. इससे पहले,पवनदीपराजन की टीम ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक बयान शेयर किया था, जिसमें फैंस को इंफॉर्म किया गया था कि सिंगर को कई फ्रैक्चर के साथ-साथ अन्य चोटें भी आई हैं. स्टेटमेंट में लिखा गया था, "कल का दिन परिवार और उनके सभी वेलविशर्स के लिए बहुत मुश्किल दिन था. पूरा दिन वह तेज दर्द और बेहोशी से जूझते रहे. हालांकि, बहुत सारे डायग्नोज और जांच के बाद, उन्हें शाम 7 बजे के आसपास ऑपरेशन थियेटर में ले जाया गया और 6 घंटे बाद, उनके कुछ बड़े फ्रैक्चर का सक्सेसफुली ऑपरेशन किया गया. वह फिलहाल मेडिकल आईसीयू में ऑब्जर्वेशन में हैं. 3-4 दिनों के आराम के बाद, वह बाकी फ्रैक्चर और चोटों के लिए सर्जरी करवाएंगे."
कैसे हुआ था पवनदीप का एक्सीडेंट
https://www.deltin51.com/url/picture/slot0740.jpeg
पवनदीप एक परफॉर्मेंस के लिए अहमदाबाद की फ्लाइट पकड़ने के लिए दिल्ली जा रहे थे उसी दौरान उनकी कार सड़क पर खड़े कैंटर ट्रक से जा भिड़ी थी. इस दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए थे. वहीं पवनदीप संग गाड़ी में मौजूद दो और लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
ये भी पढ़ें:-Raid 2 Box Office Collection Day 9: भारत-पाक टेंशन के बीच भी कम नहीं हो रहा‘रेड 2’ का क्रेज, 9वें दिन जड़ दिया शतक और बना लिया ये बड़ा रिकॉर्ड
Pages:
[1]