पवनदीप की हालत में आ रहा सुधार, शेयर किया वीडियो, अभी 6 हफ्तों तक चल नहीं पाएंगे सिंगर
‘इंडियन आइडल 12’ के विजेता पवनदीप राजन की हालत अब पहले से बेहतर है। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर अपना हेल्थ अपडेट दिया है। सामने आए वीडियो में वह हॉस्पिटल के बेड पर बैठकर गाना गाते सुनाई दे रहे हैं। याद दिला दें, 5 मई के दिन पवनदीप का खतरनाक एक्सीडेंट हो गया था। एक्सीडेंट के बाद उनकी कई सर्जरी हुई और अब उनकी हालत में धीरे-धीरे सुधार आ रहा है।
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में पवनदीप अस्पताल के बेड पर बैठे नजर आ रहे हैं। उनके साथ एक मेल नर्स खड़े हैं। उनके एक हाथ में पट्टियां लगी हुई हैं और दूसरे हाथ में सपोर्टिव हैंड ब्रेस बंधा हुआ है। वहीं पवनदीप अपने फैंस के लिए स्वरकोकिला लता मंगेशकर का फेमस गाना 'मेरा साया साथ होगा' गाते सुनाई दे रहे हैं जिसे देख लोग खुश हो गए हैं।
पवनदीप के वीडियो पर कमेंट कर एक्ट्रेस सई एम मांजरेकर ने लिखा, “वाह पवन!! भगवान आपको हमेशा सुरक्षित रखें, यह खूबसूरत है...आपको ढेर सारा प्यार और शक्ति मिले।” वहीं अनूप सोनी ने दिल वाले इमोजी बनाए हैं।
https://www.deltin51.com/url/picture/slot4433.jpg
सेलेब्स के साथ-साथ फैंस भी वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, “भाई आपको और शक्ति मिले।” दूसरे ने लिखा, “भाग्यशाली अस्पताल कर्मचारी। उन्हें आपकी आवाज सुनने का मौका मिला।” तीसरे ने लिखा, “भाई यह वीडियो देखकर अच्छा लगा।”
Pages:
[1]