यूपी के इस जिले में फोरलेन होगी 18 KM लंबी सड़क, 5 शहरों के लोगों को होगा सीधा फायदा
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/highway-1769089620420_m.webpसांकेतिक तस्वीर।
प्रवीण कुमार, बांदा। बांदा से फतेहपुर के ललौली होते हुए कानपुर जाने वाले बांदा-बहराइच स्टेट हाईवे पर अब लोगों को जाम की समस्या से जल्द राहत मिलने वाली है। लोक निर्माण विभाग ने पपरेंदा से चिल्ला के बीच करीब 18 किलोमीटर लंबे डबल रोड हिस्से को फोरलेन में तब्दील करने का काम शुरू कर दिया है। यह चौड़ीकरण पपरेंदा बाजार सहित कई प्रमुख कस्बों में लगने वाले जाम को ध्यान में रखकर किया जा रहा है।
बांदा-बहराइच स्टेट हाईवे के किलोमीटर 284 से 301 तक पपरेंदा, अतरहट, बगिया, पलरा, सहूरपुर, घूरा, दोहतरा,बच्चा डेरा, तारा और चिल्ला जैसे गांव पड़ते हैं। वर्तमान में सड़क संकरी होने के कारण यहां आए दिन जाम की स्थिति बनती है। शादी-विवाह और त्योहारों के दौरान कई किलोमीटर लंबा जाम लग जाना आम बात है। इस मार्ग से प्रतिदिन कई हजार वाहन गुजरते हैं, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था।
स्थानीय लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग के बाद लोक निर्माण विभाग ने सड़क चौड़ीकरण का प्रस्ताव शासन को भेजा था, जिसे स्वीकृति मिल गई। इस परियोजना पर कुल 136.91 करोड़ रुपये की लागत आएगी। चौड़ीकरण और सुंदरीकरण का यह कार्य वर्ष 2024 में स्वीकृत हुआ था, लेकिन वन विभाग से एनओसी न मिलने के कारण काम बीच में रुक गया था। अब एनओसी मिलने के बाद कार्य दोबारा शुरू कर दिया गया है।
विभाग के अनुसार लगभग 15 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है, और पहली किस्त के रूप में 49.93 करोड़ रुपये का बजट भी जारी हो गया है। सड़क के फोरलेन हो जाने से बांदा, हमीरपुर, महोबा, चित्रकूट के साथ-साथ मध्य प्रदेश के सतना और पन्ना जिलों से आने-जाने वाले वाहनों का आवागमन भी कहीं अधिक सुगम हो जाएगा। इससे न सिर्फ जाम की समस्या खत्म होगी, बल्कि क्षेत्र के व्यापार और आवागमन को भी गति मिलेगी।
सड़क संकरी होने की वजह से आए दिन जाम लगता था। खासकर बाजार के समय और शादियों के सीजन में हालात बहुत खराब हो जाते थे। फोरलेन बनने से जाम से राहत मिलेगी और व्यापार भी बढ़ेगा।- बाबू यादव- अतरहट
हम रोज इसी सड़क से आवागमन करते हैं। कभी कभी घंटों जाम में फंसना पड़ता है। सड़क चौड़ी होने से समय की बचत होगी और हादसों में भी कमी आएगी। यह काम बहुत पहले हो जाना चाहिए था।- रामशरण, दोहतरा
इस मार्ग से भारी संख्या में वाहन गुजरते हैं। जरूरत को देखते हुए शासन से 18 किलोमीटर तक फोरलेन की मंजूरी मिली है और कार्य भी शुरू कर दिया गया है। निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ समय से पूरा कराया जाएगा। इसके पूरा होने से लोगों को आवागमन में होने वाली असुविधा भी दूर हो जाएगी।- एम.पी. सिंह, मुख्य अभियंता, लोक निर्माण विभाग
Pages:
[1]