प्रेम विवाह : प्रेमिका से मिलने झारखंड से बांका आया था प्रेमी, ग्रामीणों ने कहा, अब बहुत हो गया, शादी करो
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/23/article/image/Love-marriage-A-lover-came-from-Jharkhand-to-Banka-to-meet-his-girlfriend-1769126321026_m.webpLove marriage: कांग्रेस दास ने अनु से की शादी।
संवाद सूत्र, चांदन (बांका)। Love marriage: बांका जिले के चांदन प्रखंड अंतर्गत कोरिया पंचायत के लठाने गांव में प्रेम प्रसंग में ग्रामीणों की पहल पर युवक-युवती की शादी करा दी गई। जानकारी के अनुसार झारखंड के दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र निवासी युवक कांग्रेस दास का लठाने गांव की युवती अनु कुमारी से पिछले दो वर्षों से प्रेम संबंध था।
दो वर्षों से चल रहे प्रेम संबंध के बाद दोनों पक्षों की सहमति से हुआ विवाह
मंगलवार की रात युवक प्रेमिका से मिलने गांव पहुंचा था। जहां ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ में युवक ने प्रेम संबंध स्वीकार किया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। दोनों पक्षों की सहमति से चांदन पांडेयडीह स्थित शिव मंदिर परिसर में दोनों की शादी कराई गई। विवाह में वार्ड सदस्य मिथिलेश यादव सहित ग्रामीण मौजूद रहे। घटना को लेकर गांव में चर्चा का माहौल बना हुआ है।
चार साल बाद लापता छात्रा बरामद
संवाद सूत्र, बांका। टाउन थाना क्षेत्र के मंजीरा गांव से लापता हुई छात्रा प्रेमलता कुमारी को पुलिस ने करीब चार साल बाद बुधवार को बरामद कर लिया। पुलिस के बताया कि छात्रा सुरक्षित है और उसने अब तक शादी नहीं की है। जानकारी के अनुसार चार साल पूर्व एक सितंबर को मंजीरा गांव निवासी छात्रा के पिता आनंदी वैद्य ने टाउन थाना में आवेदन देकर अपने दामाद अमरपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी अमरकांत चौधरी उर्फ बबलू चौधरी सहित तीन लोगों पर शादी की नीयत से छात्रा के अपहरण का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
पिताजी जबरन शादी करवा रहे थे
मामला दर्ज होने के बाद से ही पुलिस लगातार छात्रा की तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस पूछताछ में छात्रा ने बताया कि उसके पिता उसकी शादी जबरन कहीं कराना चाहते थे। इससे बचने के लिए वह घर छोड़कर पटना चली गई थी। वहां रहकर पढ़ाई कर रही थी। उसने किसी से विवाह नहीं किया है। पुलिस ने बताया कि गुरुवार को छात्रा का बयान न्यायालय में दर्ज कराया जाएगा। इसके बाद न्यायालय के निर्देश के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Pages:
[1]