deltin33 Publish time 1 hour(s) ago

Share Market Today: 3 दिन गिरावट की शानदार वापसी के बाद क्या आज भी जारी रहेगी तेजी, Gift Nifty ने दिए ये संकेत

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/23/article/image/Indian-Share-Market-Rebounds-1769136061588_m.webp



नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार ने गुरुवार को पिछले तीन कारोबारी सत्रों की गिरावट के बाद मजबूत वापसी दर्ज की। वैश्विक संकेतों में सुधार, अमेरिकी व्यापार तनावों में नरमी और निवेशकों की बढ़ती जोखिम लेने की क्षमता ने बाजार को सहारा दिया।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 397.74 अंक (0.49%) की बढ़त के साथ 82,307.37 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 132.40 अंक (0.53%) चढ़कर 25,289.90 के स्तर पर पहुंच गया। ब्रॉडर मार्केट ने भी शानदार प्रदर्शन किया, जहां बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 1% से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुए।

GIFT निफ्टी के रुझान भारत में व्यापक सूचकांक के लिए सपाट से नकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहे हैं, जिसमें 19 अंक या 0.07 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। निफ्टी वायदा लगभग 25,340 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
वैश्विक संकेतों से मिला सपोर्ट

अमेरिकी बाजार लगातार दूसरे दिन मजबूती के साथ बंद हुए। निवेशकों ने शेयरों की खरीदारी की क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा यूरोपीय देशों पर लगाए जाने वाले टैरिफ की धमकी वापस ले ली गई। इसके साथ ही मजबूत अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों ने भी भरोसा बढ़ाया।

एशियाई बाजारों में भी शुक्रवार को सकारात्मक रुख देखने को मिला। जापान का टॉपिक्स इंडेक्स बढ़त में रहा, जबकि यूरोपीय बाजारों के फ्यूचर्स में मजबूती दिखी। वहीं, अमेरिकी डॉलर में कमजोरी देखने को मिली, जिससे सोने-चांदी जैसी सुरक्षित निवेश वाली संपत्तियों में तेजी आई। सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया, जबकि चांदी और प्लेटिनम ने भी नए शिखर छुए।
इंडिया VIX में गिरावट, डर का स्तर कम

बाजार की अस्थिरता को मापने वाला इंडिया VIX 3.1% गिरकर 13.35 पर आ गया, जो निवेशकों के डर में कमी और भरोसे की वापसी का संकेत देता है।
सेक्टोरल और शेयरों का प्रदर्शन

निफ्टी पर डॉ रेड्डीज लैब्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, अदाणी पोर्ट्स, अदाणी एंटरप्राइजेज और टाटा स्टील प्रमुख गेनर्स रहे। वहीं एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, ईशर मोटर्स, टाइटन कंपनी और मैक्स हेल्थकेयर जैसे शेयरों में दबाव देखने को मिला।
सेक्टोरल स्तर पर रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स को छोड़कर लगभग सभी सेक्टर हरे निशान में बंद हुए। एफएमसीजी, पावर, मेटल, मीडिया, पीएसयू बैंक और फार्मा सेक्टर में 1–2% तक की बढ़त दर्ज की गई।
आगे का बाजार रुख

विश्लेषकों के अनुसार, अल्पावधि में बाजार में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है। निफ्टी के लिए 25,480–25,500 का स्तर रेजिस्टेंस के तौर पर देखा जा रहा है, जबकि 25,125 के आसपास मजबूत सपोर्ट माना जा रहा है। शुक्रवार को बाजार की दिशा पर वैश्विक संकेत, मैक्रो इकोनॉमिक डेटा और कंपनियों के तिमाही नतीजों का असर रहेगा।
निवेशकों की नजर अब जेएसडब्ल्यू स्टील, श्रीराम फाइनेंस, बीपीसीएल, गोदरेज कंज्यूमर, सिप्ला, एमसीएक्स और पिरामल फाइनेंस जैसी कंपनियों के नतीजों पर टिकी है, जो बाजार की अगली चाल तय कर सकते हैं।

Gold Loan का बढ़ता बाजार, 2027 तक NBFCs का AUM होगा 4 लाख करोड़ के पार; इन 3 वजहों आ रही ग्रोथ



(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
Pages: [1]
View full version: Share Market Today: 3 दिन गिरावट की शानदार वापसी के बाद क्या आज भी जारी रहेगी तेजी, Gift Nifty ने दिए ये संकेत

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com