deltin55 Publish time 6 day(s) ago

Under 19 World Cup 2026, IND vs BAN: वर्षा बाधित रोमांचक मैच में भारत ने बांग्लादेश को 18 रनों से हराया


            
            
            

ICC Under 19 World Cup 2026: जारी आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में आज 17 जनवरी, शनिवार को 7वां मैच भारत और बांग्लादेश की अंडर-19 टीमों के बीच खेला गया। बता दें कि इस वर्षा बाधित मैच में भारत की अंडर 19 टीम ने 18 रन से जीत दर्ज की और टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत हासिल की।


पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 238 रन बनाए, लेकिन बारिश की वजह से बांग्लादेश की अंडर 19 टीम को 29 ओवरों में 165 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला। हालांकि, बांग्लादेश 146 रनों पर सिमट गई व मैच में उसे 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करने के लिए विहान मल्होत्रा (4 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का अवाॅर्ड दिया गया।



मैच के बारे में विस्तार से बात करें, तो बांग्लादेश ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद बारिश की वजह से एक बार खेल रुका, जिसकी वजह से भारतीय पारी को 49 ओवर का कर दिया गया।


हालांकि, भारतीय पारी 48.4 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद 238 रनों पर सिमट गई। टीम के लिए सिर्फ वैभव सूर्यवंशी (72) और विकेटकीपर अभिज्ञान कुंडू (80) ही बेस्ट पारी खेल पाए। बाकी सभी खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी में निराश किया। कप्तान आयुष मातरे (6) और वेदांत त्रिवेदी (0) बड़ा योगदान नहीं दे सके।


दूसरी ओर, बांग्लादेश की अंडर 19 टीम की ओर से अल फहाद को सर्वाधिक 5 विकेट मिले। इसके अलावा इकबाल हुसैन इमाॅन, मोहम्मद अजीजुत हकीम तमिम को 2-2 और शेख पीवज जिबाॅन के हाथ एक सफलता लगी।

https://www.deltin51.com/url/picture/slot2171.jpeg

Pages: [1]
View full version: Under 19 World Cup 2026, IND vs BAN: वर्षा बाधित रोमांचक मैच में भारत ने बांग्लादेश को 18 रनों से हराया