deltin55 Publish time 6 day(s) ago

टीवी9 भारतवर्ष से असिस्टेंट मैनेजर हिना का इस्तीफा!


               

टीवी9 भारतवर्ष से एक इस्तीफे की खबर है। बताया जा रहा है यहां बतौर असिस्टेंट मैनेजर कार्यरत बेनज़ीर हिना ने रिजाइन कर दिया है।



https://www.deltin51.com/url/picture/slot1316.png



हिना ने बीते एक अगस्त को इस्तीफा दिया था। हालांकि प्रबंधन ने अभी तक उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया है।





भड़ास4मीडिया से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि उनका बच्चा छोटा है। और वह सिंगल मदर हैं। वह करीब चार माह से यहां कार्यरत थीं। उन्हें पूर्व में लगभग 6 वर्षों से यह जिम्मेदारी संभाल रही अस्मिका की जगह रखा गया था।





हिना ने बताया कि शिफ्ट और टाइमिंग को लेकर वह तालमेल नहीं बिठा पा रही थीं, जिस कारण इस्तीफा देना पड़ा।




Pages: [1]
View full version: टीवी9 भारतवर्ष से असिस्टेंट मैनेजर हिना का इस्तीफा!