Chikheang Publish time 1 hour(s) ago

पटना में अपराधियों पर पुलिस का शिकंजा, आठ माह में 14 मुठभेड़, 13 के पैर में लगी गोली

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/23/article/image/Bihar-Police-(11)-1769138283541_m.webp

अपराधियों पर शिकंजा कर रही बिहार पुलिस। (जागरण)



जागरण संवाददाता, पटना। अपराध पर लगाम कसने के लिए इनामी से लेकर कुख्यात की गिरफ्तारी के लिए में एसटीएफ और पटना पुलिस कार्रवाई सिर्फ छापेमारी तक नहीं है।

अगर अपराधी पुलिस पर फायरिंग कर रहें तो उन्हें उन्हीं की भाषा में पुलिस जवाब दे रही है। जवाबी कार्रवाई से पुलिस भी नहीं चूक रही। बीते आठ माह में इसका असर पटना में भी दिख रहा है।

पिछले साल जून से लेकर इस साल जनवरी तक पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ की 14 घटनाएं सामने आ चुकी है, जिसमें एक अपराधी ढेर हो गया, जबकि अन्य के पैर में गोली लगी।

एसटीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त टीमें योजनाबद्ध तरीके से ऐसे कुख्यातों की गिरफ्तारी में जुटी है, जो वर्षों से लेकर हाल के कुछ माह से गिरफ्तारी से बच रहे थे। इन पर न केवल इनाम घोषित था, बल्कि कई राज्यों में इनके नेटवर्क फैले थे। इसके साथ ही दूसरे राज्यों से भी आरोपितों की धरपकड़ तेज हो गई है।

बीते कुछ माह में पटना पुलिस राजस्थान, झारखंड, महाराष्ट, गुजरात, कर्नाटक तक दबिश देकर गिरफ्तारियां कर चुकी है। कुछ राज्यों में अभी भी पुलिस छापेमारी में जुटी है।

[*]11 जूनः बिहटा के विष्णुपुरा गांव के पास पुलिस हिरासत से भाग रहे हत्यारोपित को पुलिस ने पैर में गोली मारी थी।
[*]13 जूनः अपराधी ने खुशरूपुर थाना पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली मार दी।
[*]13 जून: दानापुर में हुई हत्या मामले में आरोपित ने पिस्टल बरामदगी के दौरान फायरिंग कर दी। उसके पैर में गोली लगी।
[*]25 जून: जेपी गंगा पथ पर आठ मामलों में वांछित ने एसटीएफ पर फायर किया। एसटीएफ ने उसके पैर में गोली मार दी।
[*]07 जुलाई: मालसलामी थाना क्षेत्र में ईंट-भट्टा के पास पुलिस के साथ मुठभेड़ में विकास उर्फ राजा ढेर हो गया।
[*]13 जुलाई: रानी तालाब के सरैया स्थित बागीचा में लूटपाट के मामले में गिरफ्तार आरोपित के पैर में मारी गई गोली।
[*]6 अगस्तः कुख्यात को पकड़ने के लिए पुलिस ने फुलवारीशरीफ में छापामारी की, मुठभेड़ हुई। पैर में गोली लगी।
[*]15 अगस्तः रानी तालाब में आरोपित और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने आरोपित के पैर में मारी गोली।
[*]17 अगस्तः आलमगंज के बिस्कोमान गोलंबर के पास पुलिस और कुख्यात के बीच एक मुठभेड, पैर में मारी गई गोली।
[*]16 नवंबरः खुशुरूपुर में सड़क किनारे पुलिस और इनामी अपराधी के बीच मुठभेड़। अपराधी के पैर मे लगी गोली।
[*]10 दिसंबरः जानीपुर में बैंककर्मी से रंगदारी मांगने और फायरिंग करने वाले आरोपित के साथ मुठभेड़, पैर में लगी गोली।
[*]2 जनवरी: खगौल में वांछित इनामी अपराधी पैर में गोली लगने से घायल हुआ। फरार होने के प्रयास में फायरिंग की थी।
[*]15 जनवरी: मनेर के रतन टोला मे पुलिस मुठभेड़ के बाद लूटकांड के आरोपित के पैर में गोली मार दी गई।
[*]22 जनवरी: मसौढ़ी थाना क्षेत्र में लारेंस विश्नोई गैंग के अपराधी के साथ मुठभेड़, पुलिस ने पैर में मारी गोली।


यह भी पढ़ें- लॉरेंस बिश्नोई गैंग को झटका! पटना में पुलिस–अपराधी मुठभेड़, कुख्यात बदमाश परमानंद यादव घायल; 9 एमएम पिस्टल बरामद
Pages: [1]
View full version: पटना में अपराधियों पर पुलिस का शिकंजा, आठ माह में 14 मुठभेड़, 13 के पैर में लगी गोली

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com