फिरोजाबाद में बाइक चोरी करने वाले गैंग के दो सदस्य पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, दोनों के पैर में लगी गोली
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/23/article/image/encounter-(2)-1769142825593_m.webpमुठभेड़ में गिरफ्तार आरोपियों को ले जाती पुलिस
जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। दो दिसंबर को कस्बे से बाइक चोरी करने के दो आरोपितों को सिरसागंज पुलिस ने गुरुवार देर रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश अस्पताल में भर्ती कराए गए। उनके कब्जे से चोरी की बाइक और दो तमंचे बरामद किए गए हैं।
एसओ वैभव कुमार सिंह ने बताया कि अरांव रोड निवासी संजय कुमार की बाइक दो दिसंबर को कस्बे के बाजार से चोरी हो गई थी। मामले में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी लिखवाई गई थी।
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/23/template/image/firozabad-news-1769142875433.jpg
देर रात इस वारदात को करने वाले बदमाशों के चोरी की बाइक पर किसी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से पेंगू रोड के आसपास क्षेत्र में घूमने की जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस टीम पेंगू रोड पर वाहन चेकिंग करने लगी। इस बीच एक बाइक पर आए तीन युवकों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो पुलिस युवक तमंचे से फायरिंग कर भागने का प्रयास करने लगे।
गति तीव्र होने के कारण बाइक असंतुलित होकर गिर गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बाइक सवार दो युवकों के पैर में गोली लग गई। उनका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। घायलों की पहचान विक्की उर्फ विक्रम निवासी नट वाली गली हिमायूंपुर दक्षिण और बृजमोहन हिमायूंपुर के रूप में हुई। विक्की थाना लाइन पर का गैंगस्टर है।
Pages:
[1]