इंजीनियर मौत मामले में नोएडा प्राधिकरण के ऑफिस पहुंची SIT, फायर-पुलिस समेत कई विभागों के बयान होंगे दर्ज
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/23/article/image/NOIDA-SIT-1769156827671_m.webpमृतक युवराज की फाइल फोटो और SIT जांच से पहले बंद किया गया नोएडा प्राधिकरण कार्यालय का मुख्य द्वार। जागरण
जागरण संवाददाता, नोएडा। युवराज मेहता मौत मामले की जांच के लिए आज एसआईटी (SIT) नोएडा प्राधिकरण के सेक्टर 6 स्थित कार्यालय पहुंची। घटनास्थल पर मौजूद लोगों और संबंधित विभागों के बयान दर्ज किए जाएंगे।
एसआईटी के आने से पहले ही नोएडा प्राधिकरण के मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया था। कार्यालय के बाहर एसडीआरएफ की बस भी तैनात है। 16 जनवरी की रात युवराज मेहता की मौत से जुड़ी घटनाओं की पूरी जानकारी जुटाने के लिए SIT घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ करेगी।
घटनास्थल पर सुरक्षा और अफसरों की मौजूदगी
एसआईटी के पहुंचने से पहले ही पुलिस अधिकारी नोएडा प्राधिकरण कार्यालय में मौजूद हो गए। हाथों में फाइलें लेकर CFO, ACP, SHO, CMO, SDRF के जवान और अन्य विभागों के अधिकारी भी बयान दर्ज कराने पहुंचे।
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/23/template/image/WhatsApp-Image-2026-01-23-at-13.34.45-1769156469680.jpeg
नोएडा प्राधिकरण के मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया गया है, जबकि एंट्री पर प्रवेश नियंत्रित किया गया है। वहीं, ज्वाइंट CP भी जांच प्रक्रिया की निगरानी के लिए मौके पर मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा: एक और 90 डिग्री के मोड़ वाली रोड, खुले हैं कई नाले; शहर में अब भी मौत को बुलाते मोड़ों पर प्रशासन मौन
बयान और रिपोर्ट
आज नोएडा प्राधिकरण, फायर विभाग, SDRF और संबंधित पुलिस विभागों के बयान दर्ज किए जाएंगे। SIT इन बयानों के आधार पर रिपोर्ट तैयार करेगी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपेगी। रिपोर्ट आने के बाद दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की संभावना है।
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/23/template/image/WhatsApp-Image-2026-01-23-at-13.35.25-1769156739306.jpeg
इस बीच, SIT द्वारा घटनास्थल पर मौजूद सभी लोगों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है, ताकि युवराज मेहता के मौत के मामले में पूरी तरह से तथ्य उजागर किए जा सकें।
यह भी पढ़ें- इंजीनियर युवराज की मौत के मामले में नोएडा प्राधिकरण ने SIT को सौंपी 60 पेज की रिपोर्ट, अधिकारियों में बढ़ी बेचैनी
Pages:
[1]