जेल में हुआ प्यार, शादी के लिए मिली परोल, मर्डर केस में आजीवन कारावास की सजा काट रही प्रिया सेठ और हनुमान प्रसाद की कहानी
राजस्थान में हत्या के अलग-अलग मामलों में आजीवन कारावास की सजा काट रहे दो कैदियों के बीच जेल में ही प्रेम हो गया है और उन्हें पैरोल पर शादी करने की अनुमति मिल गई है। यह एक बड़ी ही अनोखी घटना है। यह जोड़ा शुक्रवार, 23 जनवरी को अलवर के बरोदामेव में शादी करेगा। शादी का कार्ड भी सामने आया है। दुल्हन का नाम प्रिया सेठ है, जिसने अपने प्रेमी को हनी ट्रैप में फंसाकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। प्रिया की मुलाकात हनुमान प्रसाद उर्फ जैक से हुई, जो एक दूसरी हत्या मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है।जैक ने अपनी प्रेमिका और ताइक्वांडो खिलाड़ी संतोष शर्मा के साथ मिलकर, जो उससे 10 साल बड़ी थी, अलवर में उसके पति और बच्चों की हत्या कर दी।
दोनों को जयपुर की एक खुली जेल में रखा गया था, जहां कैदियों को पारंपरिक जेलों की तुलना में ज्यादा आजादी और आपसी मेलजोल का अवसर मिलता है। समय के साथ, उनके बीच संबंध गहरे होते चले गए। वे छह महीने तक साथ रहे और अब शादी करने जा रहे हैं।
संबंधित खबरें
Vaishno Devi Yatra: जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और बर्फबारी का कहर! माता वैष्णो देवी यात्रा स्थगित, देखें वीडियो अपडेटेड Jan 23, 2026 पर 2:24 PM
Digital Arrest Scam: पूर्व NIA चीफ बनकर ठगों ने की बुजुर्ग व्यक्ति से धोखाधड़ी, लगाया 16.5 लाख का चूना अपडेटेड Jan 23, 2026 पर 1:50 PM
डोर में बंधी जिंदगी : कहानी कठपुतली नगर की...जहां हुनर पर भारी पड़ती समय की मार अपडेटेड Jan 23, 2026 पर 1:24 PM
दुष्यंत हत्याकांड (मई 2018) में जयपुर में कैद होने से पहले, प्रिया सेठ अपने पूर्व प्रेमी दिक्शांत कामरा के साथ रह रही थी। दिक्शांत, जो इस मामले में सह-आरोपी भी है, आजीवन कारावास की सजा काट रहा है।
इस बीच, हनुमान प्रसाद, जिसने अक्टूबर 2017 में अपनी प्रेमिका संतोष शर्मा के कहने पर उसके पति और बच्चों की हत्या कर दी थी (संतोष उससे 10 साल बड़ी थी), ने अब उससे संबंध तोड़ लिया है और प्रिया सेठ से शादी करने का फैसला किया है।
संतोष शर्मा, जो एक पूर्व ताइक्वांडो खिलाड़ी और इसी हत्या मामले में सह-आरोपी है, आजीवन कारावास की सजा काट रही है। दोनों कैदियों ने अब अपने पुराने साथियों को छोड़कर एक-दूसरे से शादी करने का फैसला किया है।
Bihar Valmiki Tiger Reserve: बिहार के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में पेड़ पर लटके मिले दो कंकाल, ऑनर किलिंग की आशंका
Pages:
[1]