सुखवंत आत्महत्या: यूएस नगर के एसएसपी से आज SIT करेगी पूछताछ, पुलिस मुख्यालय को सौंपेगी जांच
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/23/article/image/manikant-mishra-1769159090481_m.webpकाशीपुर में आज पहुंचेगी एसआइटी टीम मामले में बयान करेगी दर्ज। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। काशीपुर के सुखवंत आत्महत्या मामले में शुक्रवार को एसआइटी ऊधम सिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा और निलंबित हुए पुलिस कर्मियों के बयान लेगी। काशीपुर में ही एसआइटी टीम घटना को लेकर पूछताछ करेगी। इसके कुछ दिन बात एसआइटी टीम पुलिस मुख्यालय को जांच सौंप देगी।
11 जनवरी की रात काठगोदाम थाना क्षेत्र स्थित गौलापार के एक होटल में काशीपुर के पैगा निवासी सुखवंत सिंह ने खुद को तमंचे से गोली मार ली थी। यही नहीं आत्महत्या करने से पहले ही उसका इंटरनेट मीडिया में वीडियो प्रसारित हुआ था। जिसमें उसने 26 प्रापर्टी डीलर के साथ ही ऊधमसिंह नगर के एसएसपी को भी आत्महत्या का जिम्मेदार ठहराया था।
यहां तक की उसने कह दिया था कि मेरे व बच्चों की मौत के बाद बाडी पार्ट्स को बेचकर एसएसपी को रुपये दे देना। उसने लैंड फ्राड मामले में काशीपुर पुलिस व ऊधमसिंह नगर के एसएसपी पर कोई भी कार्रवाई नहीं करने के गंभीर आरोप लगाए थे। किसान सुखवंत की मौत के बाद मामला चर्चित होने के चलते इसकी एसआइटी जांच बैठ गई। एसआईटी का नेतृत्व आइजी एसटीएफ डा. नीलेश आनंद भरणे कर रहे हैं।
वहीं इस मामले में एक सप्ताह पहले हल्द्वानी में बैठक हो चुकी है। घटना स्थल का भी फोरेंसिक टीम सहित एसआइटी ने निरीक्षण किया था। वहीं आज काशीपुर में ही एसआईटी की टीम इस प्रकरण में पुलिस कर्मियों के बयान लेगी। हालांकि पहले पूछताछ के लिए हल्द्वानी का सर्किट हाउस तय किया गया था लेकिन बाद में बयान लेने के लिए जांच स्थल बदल दिया गया है।
यह भी पढ़ें- सुखवंत आत्महत्या मामले में बड़ा अपडेट, SSP समेत तीन पुलिस कर्मी को बयान दर्ज कराने को एसआईटी का नोटिस
यह भी पढ़ें- सुखवंत सिंह आत्महत्या: मोबाइल खोलेगा कई गहरे राज, SIT ने तेज की जांच
यह भी पढ़ें- सुखवंत आत्महत्या: तो क्या नैनीताल पुलिस के असहयोग से जांच SIT को मिली? इस बात की चर्चा जोरों पर
Pages:
[1]