स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का स्वास्थ्य खराब, माघ मेला प्रशासन मनाने नहीं पहुंचा, वसंत पंचमी पर भी गंगा स्नान को नहीं गए
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/23/article/image/Swami-Avimukteshwaranand-in-Prayagraj-Magh-Mela-1769159063236_m.webpप्रयागराज माघ मेला में अपने शिविर के बाहर पालकी में बैठे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद बुखार से पीड़ित हो गए हैं। जागरण
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। जगदगुरु स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने अभी तक शुक्रवार को वसंत पंचमी पर गंगा स्नान को नहीं गए हैं। उन्हें मनाने माघ मेला प्रशासन के कोई अधिकारी पहुंचे और न ही सीएम योगी की ओर से कोई आश्वासन ही मिला। इसीलिए वह अभी तक माघ मेला स्थित अपने शिविर के बाहर वाहन में बैठे रहे, इसके बाद पालकी में बैठ गए। बताया जाता है कि ठंड में बाहर कई दिनों तक बैठे रहने के कारण स्वामी बुखार से पीड़ित हो गए हैं।
मौनी अमावस्या पर भी नहीं किए थे गंगा स्नान
उल्लेखनीय है कि माघ मेला के प्रमुख स्नान पर्व मौनी अमावस्या पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद अपने शिष्यों के साथ पहिया लगी बग्घी से गंगा स्नान करने जा रहे थे। माघ मेला प्रशासन ने उन्हें इसलिए रोक दिया था कि किसी को भी बग्घी आदि वाहन से स्नान के लिए जाने की अनुमति नहीं है। इसे लेकर उनके समर्थन में कुछ शिष्यों आदि ने हंगामा कर दिया था।
बुखार से पीड़ित हुए अविमुक्तेश्वरानंद
इसके बाद जगदगुरु स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद मौनी अमावस्या पर गंगा स्नान के लिए नहीं गए। तभी से वह त्रिवेणी मार्ग स्थित अपने शिविर के बाहर वाहन में सोते हैं। आमतौर पर सुबह वाहन से निकलकर बाहर बैठ जाते हैं, लेकिन बुखार के कारण शुक्रवार की दोपहर दो बजे के बाद वाहन से बाहर निकले।
अंदेशा जताया कि अनहोनी हो सकती है
वसंत पंचमी पर्व पर स्नान करने भी वह नहीं गए। उनका कहना था कि सीएम योगी के लिखित आश्वासन और प्रशासन के माफी मांगने पर वे वसंत पंचमी का स्नान करेंगे, अन्यथा वह स्नान के लिए नहीं जाएंगे। उन्हें अंदेशा है कि उनके साथ कुछ भी अनहोनी और उनके शिष्यों के साथ अभद्रता हो सकती है।
वाहन में बैठकर स्वामी कर रहे गायों की रक्षा आह्वान
वहीं शुक्रवार को प्रशासन का कोई भी अधिकारी उनसे स्नान करने का आग्रह करने नहीं गया और न ही सीएम योगी की तरफ से कोई संदेश उन्हें मिला। वे अपने शिविर के बाहर एक वाहन में बैठे हैं। उन्हें भीड़ घेरे खड़ी है, वह सभी से गायों की रक्षा का आह्वान कर रहे हैं।
तूल पकड़ रहा पालकी से स्नान से रोकने का मामला
मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर जगदगुरु स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को संगम में पालकी से स्नान करने से रोकने का प्रकरण अब तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है। उनके समर्थन में जहां एक तरफ सपा अध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय बयान दे चुके हैं, वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से गंगा स्नान करने का आग्रह किया है।
देखना है कि विवाद क्या बदलता है करवट
मेला प्रशासन की तरफ से अविमुक्तेश्वरानंद को दो नोटिस दी जा चुकी है। जगदगुरु की तरफ से भी मेला प्रशासन को नोटिस जा चुकी है। दोनों तरफ से जवाबी कार्रवाई की प्रतीक्षा है। देखना है कि यह विवाद क्या करवट लेता है।
यह भी पढ़ें- स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को एक और नोटिस, प्रयागराज माघ मेला में प्रतिबंध लगाने की चेतावनी
यह भी पढ़ें- CM योगी लिखित आश्वासन देंगे तब वसंत पंचमी पर करूंगा स्नान : अविमुक्तेश्वरानंद
Pages:
[1]