फरीदाबाद में थाने के अंदर युवक ने निगला जहरीला पदार्थ, पुलिस अधिकारियों में मचा हड़कंप
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/23/article/image/18_08_2025-suicide_attumpt_24016728-1769159407401_m.webpयुवक ने थाने में निगला जहर। सोशल मीडिया
जागरण संवाददाता फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद जनपद में ओल्ड फरीदाबाद थाने के अंदर एक युवक ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या करने की कोशिश की। युवक की पहचान भूड कॉलोनी निवासी पंकज शर्मा के रूप में हुई।
ओल्ड फरीदाबाद थाना पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया था। पंकज शर्मा की पत्नी ने बताया कि उन्होंने मंजू नाम की एक महिला से दो लाख रुपये उधार लिए थे। इसमें से एक लख रुपये यह लोग वापस लौट चुके हैं।
बताया कि अब मंजू ने उनके खिलाफ ओल्ड फरीदाबाद थाने में शिकायत दी थी, इसके बाद पुलिस ने पंकज शर्मा को पूछताछ के लिए बुलाया था। युवक की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है।
Pages:
[1]