Chikheang Publish time 2 hour(s) ago

सरकारी अस्पतालों में अब AI तैयार होगी एक्स-रे रिपोर्ट, 16 बीमारियों की पहचान करेगा आधुनिक सॉफ्टवेयर

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/23/article/image/AI-2-1769159204257_m.webp

प्रतीकात्मक तस्वीर



जागरण संवाददाता, चंदौली। रोगियों के बेहतर उपचार के लिए नई व्यवस्था की जा रही। अब जिले के सरकारी अस्पतालों में एक्स-रे जांच की रिपोर्ट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद से तैयार की जाएगी।

इससे रोगियों की जांच अधिक सटीक होगी और चिकित्सकों को रोग की सही पहचान में आसानी होगी। स्वास्थ्य सेवाओं को आधुनिक बनाने की दिशा में इसे एक अहम कदम माना जा रहा है।

जिले के जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया सहित पांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोगवार, धानापुर, नौगढ़, मैढ़ी व सकलडीहा में डिजिटल एक्स-रे मशीनें स्थापित हैं। इन सभी मशीनों में एआई आधारित आधुनिक सॉफ्टवेयर इंस्टाल कराया जाएगा। इसके माध्यम से एक्स-रे इमेज का गहन विश्लेषण संभव हो सकेगा, जिससे रोगों की पहचान पहले की तुलना में अधिक सटीक होगी।

एआई सॉफ्टवेयर फेफड़ों से जुड़ी 16 विभिन्न प्रकार के रोगों और पैटर्न की पहचान करेगा। इनमें निमोनिया, फेफड़ों का कैंसर, फेफड़ों की झिल्ली में सूजन, फेफड़ों में पानी भरना, गांठ, एडिमा, फाइब्रोसिस, डायाफ्राम हर्निया और कोविड रोग शामिल हैं।

अलग-अलग एंगल से ली गई एक्स-रे इमेज के आधार पर जांच का विश्लेषण किया जाएगा। नई व्यवस्था के तहत एक्स-रे रिपोर्ट को ऑनलाइन अपलोड करने की सुविधा भी मिलेगी। इससे विशेषज्ञ चिकित्सक दूर बैठे ही रिपोर्ट देखकर परामर्श दे सकेंगे। इससे जांच में लगने वाला समय कम होगा और मानवीय त्रुटियों की संभावना भी घटेगी।



सरकारी अस्पतालों में एआई तकनीक को लागू करने से जांच प्रणाली और मजबूत होगी। इससे रोगियों को सटीक रिपोर्ट और समय पर बेहतर उपचार मिल सकेगा। शासन की ओर से डिजिटल एक्स-रे मशीनों को एआई सॉफ्टवेयर से जोड़ने की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी।


                                                                           डॉ. वाईके राय, मुख्य चिकित्साधिकारी
Pages: [1]
View full version: सरकारी अस्पतालों में अब AI तैयार होगी एक्स-रे रिपोर्ट, 16 बीमारियों की पहचान करेगा आधुनिक सॉफ्टवेयर

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com