Basant Panchami 2026: देवीपाटन मंदिर पर बसंत पंचमी पर उमड़ी भीड़, मुंडन संस्कार कराने के लिए दूर-दराज से पहुंचे लोग
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/23/article/image/download-1769159985162_m.webpसंवाद सूत्र, तुलसीपुर (बलरामपुर)। बसंत पंचमी के अवसर पर देवीपाटन मंदिर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। मुंडन व विद्यारंभ संस्कार कराने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु अपने-अपने वाहनों से सुबह से ही पहुंचने लगे, जो दोपहर 12 बजे तक श्रद्धालुओं का भारी भीड़ हो गई।
मुंडन संस्कार के पंडाल में तिल रखने की जगह नहीं थी। लोग अपने बच्चों का मुंडन कराकर देवी मां का दर्शन प्राप्त किया। दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की काफी लंबी कतार लग गई थी। इसके अलावा लोगों ने इस मौके पर नया वाहन खरीद और उसका यहीं पर पूजन भी कराया।
ओवर ब्रिज बनने के कारण जहां डायवर्जन होने से व रेलवे क्रॉसिंग बार-बार बंद होने से दिनभर जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस बल जाम को हटाने में मसक्कत करते हुए दिखी।
देवीपाटन मंदिर के महंत मिथलेश नाथ योगी ने बताया कि बसंत पंचमी के अवसर पर लोगों की सिद्ध शक्तिपीठ पर भारी आस्था होती है। लोग दूर-दूर से यहां से आते हैं और दर्शन पूजन कर अपने मां बच्चों का मुंडन आदि करवाते हैं। देवी मां उनकी मनौती पूरी करती हैं। उनके लिए सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जाती है ताकि किसी भी प्रकार की समस्या ना आने पाए।
Pages:
[1]