Chikheang Publish time 2 hour(s) ago

कुशीनगर में एक माह बाद घर वापस लौटे चचेरे भाई बहन, पंचायत ने कराया निकाह

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/23/article/image/Nikah-1769160008475_m.webp

तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण



संवाद सूत्र,नेबुआ नौरंगिया। एक माह पूर्व घर छोड़ कर फरार हुए चचेरे भाई बहन गांव लौटे तो पंचायत बैठी। पंचों के निर्णय के बाद दोनों परिवारों की सहमति पर मस्जिद उनका निकाह कराया गया। मामला नेबुआ नौरंगिया थाने के एक गांव का है।

बताया जा रहा है कि एक ही गांव के रहने वाले युवती व युवक जो रिश्ते में चचेरे भाई बहन हैं, एक माह पूर्व घर छोड़ कर शादी करने की नियत से फरार हो गए थे। युवती के स्वजन ने नेबुआ नौरंगिया थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी।

मामले में पुलिस के दबाव बनाने के बाद दोनों बुधवार को वापस लौटे। दोनों के बालिग होने और स्वजन की सहमति से आपस में समझौता हुआ और फिर गांव की मस्जिद में बुधवार रात को निकाह करवा दिया गया।

यह भी पढ़ें- जाति प्रमाण पत्र को लेकर थारू-गोंड समाज आमने-सामने, फर्जी कास्ट सर्टिफिकेट बनवाने का आरोप लगा किया हंगामा

निकाह के बाद समझौते के तहत दोनों को गांव से बाहर भेज दिया गया।प्रभारी निरीक्षक चंद्रभूषण प्रजापति ने बताया कि मामला संज्ञान में है। युवती व युवक बालिग है।
Pages: [1]
View full version: कुशीनगर में एक माह बाद घर वापस लौटे चचेरे भाई बहन, पंचायत ने कराया निकाह

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com