deltin55 Publish time 6 day(s) ago

पहली बार डिविडेंड दे रही कंपनी, हर शेयर पर 200% का फायदा, 5% तक उछला स्टॉक


Dividend Stock: तिमाही नतीजों के सामने के आने के बाद Siemens EnergyLtd के शेयरों में आज करीब 5 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी ने दी जानकारी में बताया है कि रेवन्यू ग्रोथ में 27 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। बता दें, इस कंपनी ने पहली बार डिविडेंड देने का ऐलान किया है।

बीएसई में Siemens Energy India Ltd के शेयर बीएसई में बढ़त के साथ 3249 रुपये के लेवल पर खुला था। करीब 5 प्रतिशत की तेजी के बाद यह स्टॉक बीएसई में 3303 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया है। हालांकि, इस तेजी के बाद शेयर बिकवाली का भी शिकार हो गया है। जिसकी वजह स्टॉक का भाव 3070 रुपये के इंट्रा-डे लो लेवल तक आ गया है।

एक्सचेंज को दी जानकारी में Siemens Energy India Ltd ने बताया है कि उनके रेवन्यू में 27 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। वहीं, EBITDA में साल दर साल के आधार पर 25 प्रतिशत की ग्रोथ हासिल किया है।

Siemens Energy India Ltd ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया है कि एक शेयर पर 200 प्रतिशत का डिविडेंड दिया जाएगा। कंपनी ने 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 4 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है।

https://www.deltin51.com/url/picture/slot0417.jpg

बीते एक हफ्ते में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 8 प्रतिशत की गिरावट आई है। वहीं, एक महीने में यह स्टॉक करीब 2 प्रतिशत गिरा है। वहीं, तीन महीने में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 9 प्रतिशत की टूट दिखाई दी है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 3624 रुपये और 52 वीक लो लेवल 2529 रुपये है। इस कंपनी का मार्केट कैप 1.09 लाख करोड़ रुपये का है।

कंपनी की शेयरहोल्डिंग की बात करें तो प्रमोटर्स के पास 75 प्रतिशत हिस्सा है। वहीं, पब्लिक के पास 25 प्रतिशत हिस्सा है। पिछली तीन तिमाही के दौरान कंपनी की शेयरहोल्डिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
Pages: [1]
View full version: पहली बार डिविडेंड दे रही कंपनी, हर शेयर पर 200% का फायदा, 5% तक उछला स्टॉक